महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्च माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (MSBSHSE) की ओर से आयोजित 12वीं बोर्ड परीक्षा में भाग लेने वाले उम्मीदवारों का इंतजार जल्द ही खत्म होने वाला है और परीक्षार्थी जल्द ही अपने नतीजे देख सकेंगे। बताया जा रहा था कि परीक्षा के नतीजे 25 मई को जारी किए जा सकते हैं और परीक्षार्थी आधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in पर अपने नतीजे देख सकेंगे। हालांकि बोर्ड ने बताया कि परीक्षा के रिजल्ट आज जारी नहीं किए जाएंगे।  हालांकि बोर्ड ने परीक्षा के नतीजे जारी करने को लेकर कोई आधिकारिक सूचना जारी नहीं की है।

रिपोर्ट्स के अनुसार इस रिजल्ट का करीब 17 लाख उम्मीदवार इंतजार कर रहे हैं, जिन्होंने इस परीक्षा में भाग लिया था। इन परीक्षार्थियों को नतीजों से जुड़ी अपडेट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर नजर बनाए रखनी होगी। बता दें कि महाराष्ट्र बोर्ड अपने 9 डिविजन बोर्ड के साथ 12वीं परीक्षा का आयोजन करता है, जिसमें पुणे, मुंबई, औरंगाबाद, नासिक, कोल्हापुर, अमरावती, लातूर, नागपुर और रत्नागिरी शामिल है। बोर्ड भी जल्द से जल्द नतीजे घोषित करने की तैयारी में है ताकि विद्यार्थियों को विश्वविद्यालय कॉलेज में एडमिशन लेने में कोई दिक्कत का सामना ना करना पड़े।

परीक्षा के नतीजे आधिकारिक वेबसाइट mahresults.nic.in के साथ साथ कई अन्य वेबसाइट पर भी देखे जा सकेंगे। बता दें कि पिछले साल भी बोर्ड ने 25 मई को ही परीक्षा के नतीजे जारी किए थे। बोर्ड की ओर से आयोजित इस परीक्षा में लाखों उम्मीदवारों ने भाग लिया था और नतीजे जारी होने के बाद सभी उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर नतीजे देखेंगे, जिसकी वजह से वेबसाइट पर सर्वर संबंधित दिक्कत हो सकती है, इसलिए थोड़ा इंतजार करने के बाद नतीजे देख लें। नतीजे घोषित होने के बाद इन स्टेप्स को फॉलो करते हुए देखें अपना रिजल्ट-

कैसे देखें Maharashtra HSC Result 2017:
– पहले आधाकारिक वेबसाइट mahreslts.nic.in या अन्य वेबसाइट पर जाएं।
– वेबसाइट पर इस परीक्षा से जुड़े लिंक ‘Maharashtra HSC Result 2017’ पर क्लिक करें।
– उसके बाद मांगी गई जानकारी भर दें।
– उसके बाद अपने नतीजे देख लें।