उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती व प्रोन्नति बोर्ड (UPPRPB) उत्तर प्रदेश में में 60 हजार से ज्यादा कांस्टेबल्स के पदों पर भर्ती परीक्षा आयोजित करवा रहा है। इस भर्ती परीक्षा के लिए 48 लाख से ज्यादा युवाओं ने आवेदन किया है। 10 फरवरी को एग्जामि सिटी इंटिमेशन स्लिप जारी होने के बाद से ही अभ्यर्थियों को अपने प्रवेश पत्र का इंतजार था। अब यह इंतजार खत्म हो गया है। UPPRPB ने यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। यूपी पुलिस कांस्टेबल परीक्षा के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जारी कर दिए गए हैंI उम्मीदवार अपने लॉग इन क्रेडेंशियल से प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते
UP Police Constable Admit Card 2024 Direct Link
बिना प्रवेश पत्र के कोई भी अभ्यर्थी 17 और 18 फरवरी को हेने वाली लिखित परीक्षा में शामिल नहीं हो पाएगा। बता दें कि भर्ती एग्जाम का आयोजन दो शिफ्ट में किया जाएगा। पहली शिफ्ट सुबह 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 3 बजे से शाम 5 बजे तक।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा से जुड़े हर अपडेट आपको यहां मिलेंगे। परीक्षा से जुड़ी हर जानकारी के लिए इस आर्टिकल पर बने रहें:
परीक्षा में किसी भी प्रकार की गड़बड़ी रोकने के लिए प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर जैमर लगाए जाएंगे। साथ ही सीसीटीवी के द्वारा कंट्रोल रूम में बैठकर अधिकारी पूरी परीक्षा पर नजर रखेंगे। आपको यह भी बता दें कि परीक्षा केंद्रों की आसपास की दुकानों को बंद रखा जाएगा।
UP Police Constable 2024 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स:
-सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
-इसके बाद एडमिट कार्ड लिंक पर क्लिक करें।
-पर्सनल डिटेल्स दर्ज करके सबमिट करें।
-एडमिट कार्ड सामने होगा।
-एडमिट कार्ड की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।
यूपी पुलिस कॉन्स्टेबल की लिखित परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को फिजिकल टेस्ट के लिए बुलाया जाएगा। वहीं, फिजिकल परीक्षा में सफल होने वाले अभ्यर्थियों को मेडिकल टेस्ट और डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद फाइनल रिजल्ट जारी किया जाएगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल एडमिट कार्ड पर अपना नाम, शिफ्ट, अपनी फोटो आदि को सही से चेक कर लें। अगर किसी भी प्रकार की कोई गलती है तो तुरंत सूचना अधिकारियों को सूचित कर समाधान करवाएं, अन्यथा परीक्षा केंद्र में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा।
यूपी पुलिस कांस्टेबल भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड आज किसी भी वक्त जारी कर दिया जाएगा। उम्मीदवार ऑफिशियल वेबसाइट uppbpb.gov.in पर जाकर डाउनड कर सकेंगे।
