सोशल मीडिया पर पिछले कुछ दिनों से एक वीडियो वायरल हो रहा है। इस वीडियो को लेकर दावा किया जा रहा है कि सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंड्री एजुकेशन (CBSE) के पेपर लीक हो चुके हैं। इस वीडियो में दावा किया जा रहा है कि 12वीं क्लास के अकाउन्टेंसी, रसायन, अंग्रेजी तथा 10वीं क्लास के गणित और विज्ञान विषय के पेपर लीक हो गए हैं। वीडियो में प्रश्न पत्र दिखाए जा रहे हैं। लेकिन अब सीबीएसई ने इस मामले में केस दर्ज कराया है।
सीबीएसई की तरफ से एक आधिकारिक बयान जारी कर कहा गया है कि इस वेबसाइट पर दिखाए जा रहे पेपर की जांच की गई है और यह सौ फीसदी फर्जी है। बोर्ड की तरफ से कहा गया है कि ऐसा छात्रों को भड़काने और बोर्ड की छवि खराब करने के लिए किया जा रहा है। सीबीएसई के मुताबिक इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ केस दर्ज किया गया है जिसने अपने निजी और प्रोफेशनल फायदे के लिए इस वीडियो को सोशल मीडिया पर फैलाया है।
सीबीएसई ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को लिखित तौर से शिकायत देकर कड़ी कार्रवाई की मांग की है। याद दिला दें कि पिछले साल भी सोशल मीडिया पर सीबीएसई के प्रश्न पत्र के लीक होने की खबर आई थी। उस वक्त सीबीएसई ने माना था कि 10वीं क्लास के गणित तथा 12वीं क्लास के अर्थशास्त्र के प्रश्न पत्र लीक हुए थे। प्रश्न पत्र लीक होने की वजह से उस समय 20 लाख से ज्यादा छात्र प्रभावित हुए थे। फिलहाल बोर्ड ने अब सभी छात्रों और उनके माता-पिता को इंटरनेट पर दिख रहे फर्जी प्रश्न पत्रों को लेकर सावधान किया है। बोर्ड ने पहले ही बताया था कि इस बार परीक्षा को लेकर काफी कड़ाई बरती गई है।