बिहार पुलिस में महिला सिपाही भर्ती परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए गए हैं। उम्मीदवार अपने प्रवेश पत्र वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। महिला सिपाही भर्ती के लिए परीक्षा 17 दिसंबर, 2017 (रविवार) को होनी है। परीक्षा सुबह 10 से दोपहर 12 बजे तक चलेगी। जानकारी के लिए आपको बता दें बीते 6 नवंबर को परीक्षा का शेड्यूल जारी किया गया था। बता दें बिहार पुलिस की स्वाभिमान पुलिस बटालियन में 675 पदों पर महिला कॉन्स्टेबल्स की भर्ती होनी है। महिला सिपाही भर्ती के लिए नोटिफिकेशन लगभग 2 साल पहले जारी किया गया था। इसके लिए बीते साल अगस्त महीने में परीक्षा का शेड्यूल तैयार किया गया था लेकिन बाद में परीक्षा को रद्द कर दिया गया था। इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को 5200-20200 रुपये का ग्रेड पे, प्रतिमाह मिलेगा।
सभी उम्मीदवारों के परीक्षा केंद्रों की जानकारी उनके प्रवेश पत्र पर अंकित होगी। परीक्षा पटना में 4 केंद्रों पर आयोजित होगी। हमारी सलाह है कि परीक्षार्थी एक दिन पहले ही अपना परीक्षा केंद्र देख लें ताकि परीक्षा के दिन उन्हें किसी समस्या का सामना न करना पड़े। परीक्षा के लिए रिपोर्टिंग का समय सुबह 9 बजे का है। साथ ही परीक्षा के लिए जाते समय प्रवेश पत्र के साथ अपना फोटो आईडी प्रूफ (आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड) साथ में ले जाना न भूलें। इसके अलावा परीक्षा संबंधी कई महत्वपूर्ण जानकारी, सेंट्रल सिलेक्शन बोर्ड ऑफ कॉन्स्टेबल की वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर जारी किए गए नोटिफिकेशन पर उपलब्ध है। 6 नवंबर को जारी किए गए इस नोटिफिकेशन से आप सभी जरूरी बातें जान सकते हैं।
ऐसे डाउनलोड करें प्रवेश पत्र
Step 1: सबसे पहले वेबसाइट http://www.csbc.bih.nic.in पर जाएं
Step 2: होम पेज पर प्रवेश पत्र डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें
Step 3: अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि डालें, सब्मिट बटन पर क्लिक करें
Step 4: आपका प्रवेश पत्र खुल जाएगा, डाउनलोड कर प्रिंटआउट निकाल लें