KVS Notification 2021: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन की प्रक्रिया पूरी हो गई है। अब स्टूडेंट्स के लिए नोटिफिकेशन जारी किए जा रहे हैं। 30 सितंबर को जारी किए गए नोटिफिकेशन में लिखा है कि केंद्रीय विद्यालय की तरफ से शैक्षिक सत्र 2021-22 के लिए केंद्रीय विद्यालयों में ग्रीष्म कालीन और शीतकालीन अवकाश के लिए कार्यालय ज्ञापन दिनांक 28.4.2021 जिसमें समस्त संभाग के गर्मी वाले स्थान की ग्रीष्म कालीन अवकाश दिनांक 03.05.2021 (सोमवार) से 20.06.2021 (रविवार) तक कुल 49 दिन का सक्षम अधिकारी ने निर्णय के मुताबिक किया था। उक्त पत्र दिनांक 28.04.2021 के सिलसिले में विंटर वेकेशन की अवधि इस प्रकार होगी।
गर्मी वाले स्थान जिनके क्षेत्रीय कार्यालय आगरा, चंडीगढ़, कोलकाता, देहरादून, दिल्ली, गुरुग्राम, गुवाहाटी, जयपुर, जम्मू, लखनऊ, पटना, रांची, सिल्चर, तिनसुकिया, वाराणसी, अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, एर्णाकुलम, हैदराबाद, जबलपुर, मुंबई, रायपुर, भुवनेश्वर और भोपाल में ऑटम ब्रेक सोमवार 11.10.2021 से बुधवार 20.10.2021 तक कुल 10 दिन का होगा। वहीं विंटर ब्रेक बुधवार 22.21.2021 से शनिवार 01.01.2022 तक कुल 11 दिन का होगा।
SSC Result 2021: आयोग ने जारी किये सीएचएसएल एग्जाम के रिजल्ट, इन स्टेप्स से करें चेक
सर्दी वाले स्थान (देहरादून संभाग के अलावा) अधिक सर्दी वाले स्थान (लेह, कारगिल व नुब्रा (लद्दाख) UT स्थित केंद्रीय विद्यालय, केंद्रीय विद्यालय तवांग, केंद्रीय विद्यालय डलहौजी) तता केंद्रीय विद्यालय काठमांडू (नेपाल) के ग्रीष्मकालीन और शीतकालीन अवकाश पत्र दिनांक 05/06.01.2021 में दी गई अवधि के मुताबिक ही रहेंगे, मतलब उनमें कोई बदलाव नहीं किया गया है।
छुट्टियों में दोनों तारीखें हैं। अगर स्कूल खुलने वाले दिन या बंद होने से पहले वाले दिन छुट्टी है या सरकार द्वारा छुट्टी घोषित की गई है तो वह वेकेशन ब्रेक में शामिल हो जाएगा। ऑटम ब्रेक/विंटर वेकेशन शेड्यूल देहरादून रीजन के विंटर स्टेशन केंद्रीय विद्यालयों के लिए अलग से जारी किया गया है। नोटिफिकेशन चेक करने का डायरेक्ट लिंक येhttps://kvsangathan.nic.in/sites/default/files/hq/ANN%281%29-30-09-2021.PDF है।
