KTET Admit Card 2024 Date: केरल परीक्षा भवन (KPB) आज यानी 3 जून को केरल शिक्षक पात्रता परीक्षा 2024 (KTET April 2024) के लिए एडमिट कार्ड या हॉल टिकट जारी करेगा। एडमिट कार्ड जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों ने केटेट अप्रैल एग्जाम 2024 के लिए आवेदन किया है, वे अपने एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट ktet.kerala.gov.in र जाकर डाउनलोड कर सकते हैं।
बढ़ाई गई आवेदन तिथि
केरल परीक्षा भवन की तरफ से आयोजित होने वाली केटीईटी अप्रैल एग्जाम 2024 में आवेदन की अंतिम तिथि 26 अप्रैल थी, जिसे उम्मीदवारों की संख्या और सुविधा को ध्यान में रखते हुए बढ़ाकर 2 मई कर दिया गया था। इस अप्रैल सत्र की परीक्षा 22 से 23 जून तक आयोजित की जाएगी।
केटीईटी 2024 एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें?
जो उम्मीदवार इस केटीईटी परीक्षा 2024 के लिए आवेदन कर चुके हैं और एडमिट कार्ड जारी होने का इंतजार कर रहे हैं, वह यहां बताई गई प्रक्रिया का पालन करके हॉल टिकट को डाउनलोड कर सकेंगे।
स्टेप 1- केटीईटी परीक्षा 2024 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट वेबसाइट kter.kerala.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2- होम पेज पर केटीईटी अप्रैल 2024 एडमिट कार्ड या हॉल टिकट डाउनलोड लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
स्टेप 3- लिंक ओपन होने के बाद सामने खुले बॉक्स में अपना एप्लिकेशन आईडी, एप्लिकेशन नंबर दर्ज करें करें और मेनू से अपनी श्रेणी चुनें।
स्टेप 4- अपनी डिटेल दर्ज करें और समबिट करें।
स्टेप 5- डिटेल सबमिट करने के बाद आपका एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा, जिसकी जांच करने के बाद आप उसे डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर रखें।
केटीईटी परीक्षा 2024 उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश
केटटीईटी अप्रैल परीक्षा 2024 में भाग लेने वाले उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड डाउनलोड करने से पहले एडमिट कार्ड पर परीक्षा की तारीखें, परीक्षा केंद्र का विवरण, पेपर का समय और परीक्षा केंद्र के विवरण की जांच ठीक प्रकार कर लेना चाहिए और एडमिट कार्ड पर परीक्षा के दिन के लिए अंकित निर्देशों का पालन करना चाहिए।
एडमिट कार्ड की जांच करते समय उम्मीदवारों को अपने व्यक्तिगत विवरण की जांच भी अच्छी तरह करनी होगी ताकि उसमें किसी प्रकार की त्रुटि या गलती होने पर समय रहते ठीक करवाया जा सके। एडमिट कार्ड पर किसी भी त्रुटि के मामले में उम्मीदवारों के लिए हेल्पलाइन नंबर 0471-2546800 या 2546832 दिया गया है, जिसपर संपर्क करके उम्मीदवार अपनी समस्याओं को हल कर सकते हैं।
केटीईटी परीक्षा 2024 क्या है और क्यों आयोजित होती है ?
केटीईटी या केरल टीईटी एक राज्य स्तरीय पात्रता परीक्षा है जो केरल में निचली प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और उच्च विद्यालय कक्षाओं के लिए शिक्षक उम्मीदवारों की गुणवत्ता का आकलन करने के लिए आयोजित की जाती है। इस परीक्षा के बारे में ज्यादा जानकारी के लिए, उम्मीदवार KTET के लिए केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट- ktet.kerala.gov.in पर जाकर डिटेल हासिल कर सकते हैं।
