कर्नाटक बोर्ड(KSEEB) ने बुधवार (25 मई) को बारहवीं के परिणाम घोषित कर दिए हैं। बंगलुरु स्थित बोर्ड के कार्यालय पर राज्य के शिक्षा मंत्री आरवी देशपांडे ने परिणाम की औपचारिक घोषणा की। परीक्षार्थी अपना रिजल्ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseeb.kar.nic.in पर जाकर देख सकते हैं। इस बार पीयूसी कोर्स (क्लास 12 की परीक्षा) 12 मार्च से 27 मार्च के बीच आयोजित कराई गई थी। परीक्षा में 6.1 लाख से ज्यादा छात्र शामिल हुए थे।