कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) ने कक्षा 12वीं की वार्षिक परीक्षा परिणाम जारी करने की तारीख का अभी तक ऐलान नहीं किया है लेकिन उससे पहले बोर्ड ने परीक्षा खत्म होने के बाद प्रोविजनल आंसर-की जारी कर दी थी। रिपोर्ट्स के अनुसार, बोर्ड अप्रैल के दूसरे सप्ताह के बाद सेकंड पीयूसी रिजल्ट 2025 को जारी कर सकता है। हालांकि, बोर्ड की तरफ से नोटिफिकेशन जारी होने के बाद रिजल्ट डेट की सही जानकारी सामने आ सकेगी।

Karnataka PUC 2 Result 2025: कैसे जारी होंगे परिणाम ?

कर्नाटक सेकंड पीयूसी रिजल्ट 2025 को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत के अलावा, टॉपर्स की डिटेल, जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत, रिचेकिंग प्रोसेस की तारीखें, कंपार्टमेंट एग्जाम की तारीखों के अलावा कई महत्वपूर्ण जानकारी साझा की जाएगी।

Karnataka PUC 2 Result 2025: कहां मिलेगा कर्नाटक सेकंड पीयूसी रिजल्ट 2025

कर्नाटक बोर्ड कक्षा 12वीं का परिणाम जारी होने के बाद, इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, यहां बताई गई वेबसाइटों के जरिए अपना रिजल्ट देख सकते हैं।

karresults.nic.in

kseab.karnataka.gov.in

Karnataka PUC 2 Result 2025: कब आयोजित हुई थी कर्नाटक बोर्ड 12वीं की परीक्षा ?

कर्नाटक बोर्ड ने इस वर्ष, KSEAB 2nd PUC Exam 2025 का आयोजन 11 मार्च से 20 मार्च की अवधि में सिंगल शिफ्ट में किया था, जिसका समय सुबह 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक निर्धारित था। बोर्ड ने प्रोविजनल आंसर-की 21 मार्च को जारी की थी।

Karnataka PUC 2 Result 2025: कैसे चेक करें रिजल्ट ?

कर्नाटक सेकंड पीयूसी परिणाम 2025 जारी होने के बाद, इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र, नीचे बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस के जरिए अपने नतीजों की जांच कर सकते हैं।

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर उपलब्ध सेकंड पीयूसी रिजल्ट 2 के लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. अपनी लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब परिणाम स्क्रीन पर प्रदर्शित हो जाएगा।

स्टेप 5. रिजल्ट पेज को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट निकालकर रखें।