यूनिवर्सिटी ग्रांट कमिशन (UGC) ने देश भर में चल रही 23 ऐसी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट जारी की है, जो पूरी तरह फर्जी हैं। खास बात यह है कि इनमें से 7 फर्जी शिक्षण संस्थान देश की राजधानी दिल्ली में है। वहीं, 8 फर्जी यूनिवर्सिटीज उत्तर प्रदेश में हैं।

दिल्ली के ये विश्वविद्यालय हैं फर्जी: जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में 7 फर्जी यूनिवर्सिटीज मिली हैं। ये कमर्शियल यूनिवर्सिटी, यूनाइटेड नेशंस यूनिवर्सिटी, वोकेशनल यूनिवर्सिटी, एडीआर-सेंट्रिक ज्यूरीडिकल यूनिवर्सिटी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंसेज एंड इंजीनियरिंग, विश्वकर्मा ओपन यूनिवर्सिटी फॉर सेल्फ एंप्लायमेंट, आध्यात्मिक विश्वविद्यालय और वर्णसेया संस्कृत विश्वविद्यालय हैं।

National Hindi News, 22 August 2019 LIVE Updates: देश-दुनिया की तमाम अहम खबरों के लिए क्लिक करें

यूपी की इन यूनिवर्सिटीज को बताया फर्जी: उत्तर प्रदेश में 8 विश्वविद्यालय फर्जी बताए गए हैं। इनमें कानपुर स्थित नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ इलेक्ट्रो कॉम्प्लेक्स होम्योपैथी, नेताजी सुभाष चंद्र बोस यूनिवर्सिटी (ओपन यूनिवर्सिटी), मथुरा के कोसीकलां में स्थित अलीगढ़ उत्तर प्रदेश विश्वविद्यालय और प्रतापगढ़ स्थित महाराणा प्रताप शिक्षा निकेतन विश्वविद्यालय शामिल हैं। इनके अलावा वर्णसेया संस्कृत विश्वविद्यालय, इलाहाबाद स्थित वाराणसी महिला ग्राम विद्यापीठ/विश्वविद्यालय (महिला यूनिवर्सिटी), इलाहाबाद के प्रयाग स्थित गांधी हिंदी विद्यापीठ और खोड के इंस्टिट्यूशनल एरिया में बनी इंद्रप्रस्थ शिक्षा परिषद को भी फर्जी यूनिवर्सिटीज की लिस्ट में डाला गया है।

[bc_video video_id=”6073201066001″ account_id=”5798671092001″ player_id=”JZkm7IO4g3″ embed=”in-page” padding_top=”56%” autoplay=”” min_width=”0px” max_width=”640px” width=”100%” height=”100%”]

लिस्ट में ओडिशा के भी 2 कॉलेज शामिल: ओडिशा के राउरकेला में अनुपूर्णा भवन स्थित नबभारत शिक्षा परिषद व नॉर्थ उड़ीसा यूनिवर्सिटी ऑफ एग्रीकल्चर एंड टेक्नोलॉजी को यूजीसी ने फर्जी विश्वविद्यालय की लिस्ट में रखा है।