KLEE 2025 Admit Card Released: केरल प्रवेश परीक्षा आयुक्त (CEE) ने केरल 3 वर्षीय एलएलबी और 5 वर्षीय एलएलएम चरण 2 प्रवेश परीक्षा 2025 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए पंजीकरण किया था, वह आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाकर अपना केरल लॉ एंट्रेंस एग्जाम हॉल टिकट डाउनलोड कर सकते हैं।
KLEE 2025: केरल लॉ एंट्रेंस एग्जाम 2025 एडमिट कार्ड के लिए जरूरी लॉगिन डिटेल
केरल लॉ एंट्रेंस एग्जाम 2025 का एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए पंजीकृत उम्मीदवारों को अपनी आवेदन संख्या और जन्मतिथि दर्ज करनी होगी, जिसके बाद उम्मीदवार एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकेंगे।
KLEE 2025: कब और किस मोड में होगा केरल लॉ एंट्रेंस एग्जाम ?
केरल प्रवेश परीक्षा आयुक्त द्वारा केरल लॉ एंट्रेंस एग्जाम 2025 का आयोजन 7 से 9 फरवरी के बीच होगा और यह परीक्षा कंप्यूटर आधारित टेस्ट मोड में होगी।
Direct Link to Download Three Year LL.B 2024 Admit Card
KLEE 2025: केरल लॉ एंट्रेंस एग्जाम एडमिट कार्ड कैसे डाउनलोड करें ?
Direct Link to Download Integrated Five Year LL.B 2024 Admit Card
स्टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट cee.kerala.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2: उम्मीदवार पोर्टल पर क्लिक करें।
स्टेप 3: ब्लैंक फील्ड में आवेदन नंबर, पासवर्ड और कैप्चा कोड दर्ज करें और सबमिट करें।
स्टेप 4: अब स्क्रीन पर आपका KLEE LLB या LLM 2025 चरण 2 परीक्षा एडमिट कार्ड प्रदर्शित हो जाएगा।
स्टेप 6: एडमिट कार्ड की जांच करें और इसे डाउनलोड करने के बाद उसका प्रिंट आउट निकालकर रखे।
KLEE 2025: उम्मीदवारों के लिए दिशा-निर्देश
केरल लॉ एंट्रेंस एग्जाम 2025 में पंजीकृत उम्मीदवारों को परीक्षा केंद्र पर एडमिट कार्ड के साथ अपडेटेड आधार कार्ड भी लेकर जाना होगा, ताकि वेरिफिकेशन प्रोसेस में किसी परेशानी का सामना न करना पड़े।
KLEE 2025: केरल लॉ एंट्रेंस एग्जाम पैटर्न
केरल लॉ एंट्रेंस एग्जाम 2025 में तीन वर्षीय एलएलबी प्रवेश परीक्षा में कुल 200 प्रश्न होंगे, जिन्हें चार भाग में विभाजित किया गया है। यह चार भाग सामान्य अंग्रेजी, सामान्य ज्ञान, अंकगणित और मानसिक क्षमता और कानूनी अध्ययन हैं। इस परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के प्रत्येक उत्तर के लिए तीन अंक निर्धारित हैं और परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए होती है। गलत उत्तर देने पर नेगेटिव मार्किंग का प्रावधान है, जिसके तहत गलत उत्तर पर 1 अंक काटा जाएगा।
वहीं, पांच वर्षीय एलएलएम चरण 2 प्रवेश परीक्षा की बात करें, तो इस कंप्यूटर आधारित परीक्षा में वस्तुनिष्ठ प्रकार के 200 प्रश्न होंगे, जिन्हें दो भागों (ए और बी) में विभाजित किया गया है। भाग ए में चार खंड और भाग बी में छह खंड निर्धारित हैं। प्रत्येक सही प्रश्न के लिए 3 अंक प्रदान किए जाएंगे और गलत उत्तर के लिए 1 अंक काटा जाएगा। यह परीक्षा कुल 600 अंकों के लिए होगी, जिसके लिए 2 घंटे का समय निर्धारित किया गया है।