keralaresults.nic.in, Kerala Board Class 10th SSLC Result 2025 Out LIVE: केरल परीक्षा भवन ने आज एसएसएलसी कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया है। एसएसएलसी केरल 2025 परिणाम का इंतजार कर रहे छात्र Kerala SSLC Result 2025 को आधिकारिक वेबसाइटों pareekshabhavan.kerala.gov.in, prd.kerala.gov.in, sslcexam.kerala.gov.in और  results.kite.kerala.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

Kerala SSLC Result 2025 को राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी द्वारा परीक्षा भवन (तिरुवनंतपुरम) में प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा जारी किया गया है। Kerala SSLC 10th Result 2025 छात्र आधिकारिक वेबसाइटों के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए Kerala SSLC 10th Result 2025 Direct Link पर भी अपने रिजल्ट रोल नंबर दर्ज करके चेक कर सकते हैं।

केरल एसएसएलसी 10वीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च से 26 मार्च की अवधि में आयोजित की गई थी, जिसमें 4 लाख से ज्यादा छात्र छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी, जो छात्र परिणाम जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। Kerala 10th Result 2025 का इंतजार कर रहे छात्र यहां जानें रिजल्ट जारी होने से लेकर मार्कशीट के डायरेक्ट लिंक तक हर जरूरी लेटेस्ट अपडेट।

Live Updates
15:28 (IST) 9 May 2025
KPB Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: ए+ ग्रेड के छात्र

सभी विषयों में 61,449 विद्यार्थियों ने A+ ग्रेड प्राप्त किया है।

15:20 (IST) 9 May 2025
KPB Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: परिणाम घोषित, 99.5 प्रतिशत उत्तीर्ण

केरल कक्षा 10 एसएसएलसी परिणाम घोषित हो गया है। इस वर्ष उत्तीर्ण प्रतिशत 99.5 प्रतिशत रहा।

15:20 (IST) 9 May 2025
KPB Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: एक्टिव हो गया एसएसएलसी रिजल्ट लिंक

केरल एसएसएलसी 2025 परिणाम लिंक sslcexam.kerala.gov.in पर लाइव कर दिया जाएगा।

15:06 (IST) 9 May 2025
KPB Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: एसएसएलसी रिजल्ट चेक करने के लिए वेबसाइटों की लिस्ट

– pareekshabhavan.kerala.gov.in

– prd.kerala.gov.in

– sslcexam.kerala.gov.in

– results.kite.kerala.gov.in

– digilocker.gov.in

– Saphalam app

14:56 (IST) 9 May 2025
KPB Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: कैसे चेक करें एसएसएलसी रिजल्ट 2025

चरण 1: आधिकारिक वेबसाइट pareekshabhavan.kerala.gov.in, prd.kerala.gov.in, sslcexam.kerala.gov.in, results.kite.kerala.gov.in पर जाएं।

चरण 2: वेबसाइट पर दिए गए परिणाम लिंक पर क्लिक करें

चरण 3: अपना विवरण जैसे रोल नंबर और जन्म तिथि दर्ज करें

चरण 4: परिणाम देखें और डाउनलोड करें

14:41 (IST) 9 May 2025
KPB Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: केरल बोर्ड परिणाम में कम नंबर आएं तो क्या हैं ऑप्शन

केरल बोर्ड 10वीं परिणाम में अगर छात्रों के कम नंबर आएं हैं तो वे कंपार्टमेंट की परीक्षा दे सकते हैं। कॉपियों को दोबारा चेक कहा सकते हैं। कल से यह विंडो ओपन कर दी जाएगी। जिसकी फीस 500 है।

14:09 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: कितने छात्रों ने इस साल दी एसएसएलसी परीक्षा

इस वर्ष केरल, लक्षद्वीप और खाड़ी क्षेत्र में एसएसएलसी परीक्षा में शामिल हुए 4,27,021 छात्र परिणाम का इंतजार कर रहे हैं।

13:28 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: पिछले साल क्या रहा केरल एसएसएलसी परिणाम ?

बोर्ड द्वारा परीक्षाएं 4 मार्च से 25 मार्च 2024 के बीच आयोजित की गई थीं। 2024 में परीक्षा में बैठने वाले कुल छात्रों में से कुल 4,25,563 छात्र परीक्षा में उत्तीर्ण हुए। उत्तीर्ण प्रतिशत 99.69 प्रतिशत रहा। कुल 892 सरकारी स्कूलों, 1,139 सहायता प्राप्त स्कूलों और 443 गैर-सहायता प्राप्त स्कूलों ने 2024 में केरल बोर्ड कक्षा 12 के परिणाम में 100 प्रतिशत उत्तीर्ण प्रतिशत हासिल किया था।

13:10 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: पिछले साल कब जारी हुआ था केरल एसएसएलसी परिणाम ?

2024 में, SSLC कक्षा 10 बोर्ड परीक्षा का परिणाम 8 मई को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में केरल सामान्य शिक्षा द्वारा घोषित किया गया था।

12:41 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: कब जारी होगी पूरक परीक्षा तिथि

केरल एसएसएलसी 10वीं परिणाम जारी करने के तुरंत बाद केरल परीक्षा भवन पूरक परीक्षाओं की तारीखों को जारी करेगा।

12:10 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: फेल छात्रों को मिलेगा रिजल्ट सुधारने का मौका

केरल परीक्षा भवन द्वारा एसएसएलसी परिणाम जारी करने के बाद फेल हो चुके छात्रों के लिए पूरक परीक्षाएं, जिन्हें सेव ए ईयर परीक्षाएं कहा जाता है, आयोजित की जाएंगी। इन परीक्षा के जरिए छात्र अपने परिणाम सुधार सकते हैं।

11:51 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: इस साल कितने छात्रों ने केरल एसएसएलसी परीक्षा ?

केरल एसएसएलसी परीक्षा 2025 में इस साल 4 लाख से ज्यादा छात्र-छात्राओं ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई है।

11:25 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: कब हुई थी केरल एसएसएलसी परीक्षा ?

केरल परीक्षा भवन द्वारा एसएसएलसी 10वीं कक्षा की परीक्षा 3 मार्च से 26 मार्च की अवधि में आयोजित की गई थी।

11:06 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: कहां और कौन जारी करेगा केरल एसएसएलसी रिजल्ट ?

Kerala SSLC Result 2025 को राज्य के शिक्षा मंत्री वी शिवनकुट्टी द्वारा परीक्षा भवन (तिरुवनंतपुरम) में प्रेस कॉन्फ्रेंस द्वारा जारी किया जाएगा।

10:50 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: कब एक्टिव होगा केरल एसएसएलसी रिजल्ट लिंक ?

केरल एसएसएलसी परिणाम 2025 जारी होने के तुरंत बाद आधिकारिक वेबसाइटों पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा, जिसके बाद छात्र अपने लॉगिन क्रेडेंशियल का इस्तेमाल कर अपने नतीजों की जांच कर सकेंगे।

10:40 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: जनसत्ता पर भी मिलेगा केरल एसएसएलसी रिजल्ट

केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी रिजल्ट की जांच की जा सकती है।

10:27 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: जनसत्ता पर भी मिलेगा केरल एसएसएलसी रिजल्ट

केरल परीक्षा भवन की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा Jansatta.com/education पर दिए गए डायरेक्ट लिंक के जरिए भी रिजल्ट की जांच की जा सकती है।

10:18 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: कहां मिलेगा केरल एसएसएलसी रिजल्ट ?

केरल परीक्षा भवन द्वारा एसएसएलसी परिणाम जारी किए जाने के बाद छात्र, आधिकारिक वेबसाइटों pareekshabhavan.kerala.gov.in, prd.kerala.gov.in, sslcexam.kerala.gov.in और  results.kite.kerala.gov.in पर चेक कर सकते हैं।

10:09 (IST) 9 May 2025
Kerala SSLC 10th Result 2025 LIVE: लेटेस्ट अपडेट

केरल परीक्षा भवन आज दोपहर 3 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए एसएसएलसी रिजल्ट 2025 को जारी करेगा, जिसकी पल-पल की जानकारी यहां मिलेगी।