Kerala SSLC 10th Result 2020 at keralaresults.nic.in, kerala.gov.in: उच्चतर माध्यमिक शिक्षा विभाग (DHSE) केरल की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in पर आज 30 जून को 10वीं की बोर्ड परीक्षा के रिजल्‍ट जारी कर दिए गए हैं। इस वर्ष की 10वीं की परीक्षा में 4 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्‍सा लिया है जिनका रिजल्‍ट जारी किया गया है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने रोल नंबर/ रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकते हैं। रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in के अतिरिक्‍त अन्‍य पार्टनर वेबसाइट kerala.gov.in, keralaresults.nic.in, results.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, results.nic.in और educationkerala.gov.in पर भी जारी किया गया है।

Kerala SSLC Class 10th Result 2020: How To Check

छात्र आधिकारिक वेबसाइट के अलावा अपना रिजल्‍ट शिक्षा बोर्ड के आधिकारिक ऐप्‍प Saphalam की मदद से भी चेक कर सकते हैं। ऐप्‍प पर अपने रजिस्‍ट्रेश नंबर की मदद से छात्र अपनी मार्कशीट देख पाएंगे। सफलम ऐप्‍प Google Play पर डाउनलोड करने के लिए उपलब्ध है। रिजल्‍ट आज दोपहर 2 बजे से वेबसाइट पर लाइव किया गया है। रिजल्‍ट से जुड़ी किसी भी ताजा अपडेट के लिए छात्र इस पेज पर बने रहें।

Kerala SSLC 10th Result 2020 Live: Check updates in English

Live Blog

17:39 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE: मुख्‍यमंत्री ने दी छात्रों को बधाई

रिजल्‍ट जारी होने पर राज्‍य के मुख्‍यमंत्री पिनरई विजयन ने ट्वीट कर सभी छात्रों को बधाई दी।

16:28 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020: इस जिले का रिजल्‍ट है सबसे खराब

सबसे खराब प्रदर्शन वाला जिला वायनाड है जिसमें रिजल्‍ट 93.87 प्रतिशत रहा है। इस जिले ने 2019 में भी सबसे कम पास प्रतिशत हासिल किया था जो पिछले वर्ष 93.22 प्रतिशत था।

15:53 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020: बीते 5 सालों में है सबसे अच्‍छा रिजल्‍ट

परीक्षा में बैठने वाले 4.22 लाख छात्रों में से 98.82 प्रतिशत उत्तीर्ण हुए हैं। यह बीते 5 वर्षों में सबसे अच्‍छा रिजल्‍ट है। 2019 में, पास प्रतिशत 98.11 प्रतिशत दर्ज किया गया था; 2018 में, यह 97.84 प्रतिशत था; 2017 में, 95.98 प्रतिशत; 2016 में यह आंकड़ा 95.47 फीसदी था और 2015 में यह संख्या 94.17 फीसदी थी।

15:21 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020: मोबाइल ऐप्‍प पर भी मौजूद है रिजल्‍ट

छात्र अपना रिजल्‍ट मोबाइल ऐप्‍प Saphalam के माध्‍यम से भी डाउनलोड कर सकते हैं।

14:54 (IST)30 Jun 2020
आधिकारिक वेबसाइट पर लाइव है रिजल्‍ट

छात्र अपना रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं।

14:39 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020: इतने छात्रों को मिला है A+ ग्रेड

इस साल कुल 41,906 छात्रों ने A+ स्कोर किया है। पास प्रतिशत 98.82 प्रतिशत पर पहुंच गया, जो पाँच वर्षों में उच्चतम है।

14:33 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020: ये जिला रहा टॉप पर

पठानमथिट्टा जिले में SSLC परीक्षा में इस साल सबसे अधिक पास प्रतिशत है, जबकि वायनाड जिले में सबसे कम है। परीक्षा आज दोपहर 02 बजे जारी किए गए हैं।

14:23 (IST)30 Jun 2020
98.82% स्‍टूडेंट्स ने पास की परीक्षा

जारी रिजल्‍ट के अनुसार, कुल 98.82 पर्सेंट स्‍टूडेंट्स SSLC परीक्षा में इस वर्ष पास हुए हैं, जो बीते पाँच वर्षों में सबसे अधिक है। पिछले साल रिजल्‍ट 97.84 था, जो पिछले वर्ष के 95.98 की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक था।

14:19 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE: ये है रिजल्‍ट चेक करने का तरीका

स्‍टेप 1: आधिकारिक वेबसाइट- keralaresults.nic.in पर जाएं।
स्‍टेप 2: एसएसएलसी परिणाम लिंक डाउनलोड करें ’पर क्लिक करें।
स्‍टेप 3: रोल नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
स्‍टेप 4: परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे।
स्‍टेप 5: डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट ले लें।

14:00 (IST)30 Jun 2020
इसी पेज पर मिलेगा रिजल्‍ट डाउनलोड करने का लिंक

छात्रों को रिजल्‍ट चेक करने के लिए कहीं और भटकने की जरूरत नहीं है। रिजल्‍ट चेक करने का डायरेक्‍ट लिंक इसी पेज पर उपलब्‍ध होगा। छात्र ताजा अपडेट्स और मार्कशीट डाउनलोड करने के लिंक के लिए इसी पेज पर बने रहें।

13:56 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE: रिजल्‍ट चेक करने के स्‍टेप्‍स

SSLC परीक्षा का रिजल्‍ट आधिकारिक वेबसाइट- keralaresults.nic.in पर उपलब्ध होगा, जिसमें अन्य वेबसाइट- kerala.gov.in, keralaresults.nic.in, results.itschool.gov.in शामिल हैं। छात्र आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से परिणाम की जांच कर सकते हैं। 'एसएसएलसी परिणाम लिंक डाउनलोड करें' पर क्लिक करें। रोल नंबर डालें और सबमिट करें। परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देंगे। डाउनलोड करें और आगे के संदर्भ के लिए एक प्रिंट आउट लें।

13:51 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020: इतने एग्‍जाम सेंटर्स पर हुई परीक्षाएं

सेकेण्‍डरी स्‍कूल लीविंग सर्टिफिकेट (SSLC) परीक्षा 2,923 परीक्षा केंद्रों में आयोजित की गई थी, जिसमें से 9 लक्षद्वीप में और 9 खाड़ी क्षेत्र में थीं। परीक्षा के रिजल्‍ट कुछ ही मिनटों में जारी होने जा रहे हैं।

13:41 (IST)30 Jun 2020
केरल सड़क परिवहन निगम का रीएग्‍जाम में योगदान

केरल राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “छात्रों के लिए अतिरिक्त 343 सेवाएं प्रदान करेगा। कर्नाटक के छात्रों को केरल सीमा से बस सेवा प्रदान की जाएगी।  कि छात्रों को वेब पोर्टल पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा और पास के बगैर भी छात्रों को केरल ले जाया जाएगा।"

13:30 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE: इस समय जारी होंगे रिजल्‍ट

लगभग 4.22 लाख छात्र परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे, जिन्‍हें अपने रिजल्‍ट का इंतजार है। ताजा जानकारी के अनुसार, छात्रों के रिजल्‍ट दोपहर 02 बजे आधिकारिक वेबसाइट पर जारी किए जाएंगे।

13:20 (IST)30 Jun 2020
ये है केरल +1 के लिए एडमिशन का प्रोसेस

केरल स्थित स्कूलों में प्लस वन या कक्षा 11 में प्रवेश प्रक्रिया कक्षा 10 के परिणाम के आधार पर की जाएगी। छात्रों को आधिकारिक वेबसाइट hscap.kerala.gov.in पर रजिस्‍ट्रेशन करना होगा। आमतौर पर अलॉटमेंट जून में शुरू होता है, लेकिन इस साल, कोरोनोवायरस महामारी के कारण प्रक्रिया में देरी हुई है।

13:10 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE: यहां बनाकर रखें अपनी नज़र

इस वर्ष की 10वीं की परीक्षा में 4 लाख से अधिक छात्रों ने हिस्‍सा लिया है जिनका रिजल्‍ट जारी होने जा रहा है। परीक्षा में शामिल हुए छात्र अपने रोल नंबर/ रजिस्‍ट्रेशन नंबर की मदद से अपना रिजल्‍ट चेक कर सकेंगे। रिजल्‍ट बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट keralaresults.nic.in के अतिरिक्‍त अन्‍य पार्टनर वेबसाइट kerala.gov.in, keralaresults.nic.in, results.itschool.gov.in, cdit.org, prd.kerala.gov.in, results.nic.in और educationkerala.gov.in पर भी जारी किया जाएगा।

12:59 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE: इतने छात्र पिछले साल हुए थे पास

पिछले साल, 4,31,762 स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.84 प्रतिशत रहा था जो पिछले वर्ष के 95.98 प्रतिशत की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक था।

12:41 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE: 20 से 30 मई तक हुए एग्जाम

केरल परीक्षा भवन ने कोरोना वायरस और लॉकडाउन के कारण कुछ परीक्षाएं स्थगित कर दी थीं। केरल में 10वीं की ये शेष परीक्षाएं 26 से 30 जून के बीच आयोजित की गईं।

12:09 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE: केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट कब?

डायरेक्टोरेट ऑफ हायर सेकंडरी एजुकेशन केरल के मुताबिक केरल बोर्ड 12वीं का रिजल्ट 10 जुलाई 2020 को घोषित किया जाएगा. रिपोर्ट के अनुसार, इस साल केरल बोर्ड 12वीं की परीक्षा में करीब 8 लाख स्टूडेंट्स का रजिस्ट्रेशन हुआ था.

11:24 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE: सफलम ऐप पर भी चेक कर सकते हैं रिजल्ट

अलावा रिजल्ट शिक्षा बोर्ड की आधिकारिक ऐप Saphalam पर भी उपलब्ध होंगे, जो Google Play Store पर उपलब्ध है। पिछले साल 4,31,762 ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.84 था, जो पिछले वर्ष की 95.98 प्रतिशत की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक था।

10:45 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE: अलग अलग होना है पास

स्टूडेंट्स को प्रक्टिकल और थ्योरी में अलग-अलग परीक्षा देने वाले विषयों के लिए छात्रों को दोनों में अलग-अलग पास होना होता है।

09:57 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE: पिछले साल 6 मई को आया था रिजल्ट

साल 2019 के 10वीं के रिजल्ट की बात करें तो 10वीं का रिजल्ट 6 मई 2020 को जारी किया गया था। पर इस बार कोरोना महामारी के कारण रिजल्ट जून के अंत में जारी किए जा रहे हैं। पिछली बार 4 लाख 30 हजार से ज्यादा बच्चे परीक्षा में सम्मिलित हुए थे।

09:36 (IST)30 Jun 2020
Kerala SSLC 10th Result 2020 LIVE: इतने छात्र पिछले साल हुए थे पास

पिछले साल, 4,31,762 स्‍टूडेंट्स ने परीक्षा उत्तीर्ण की थी और कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 97.84 प्रतिशत रहा था जो पिछले वर्ष के 95.98 प्रतिशत की तुलना में लगभग 2 प्रतिशत अधिक था।