Kendriya Vidyalaya Admission 2025-26 Class 1: केंद्रीय विद्यालय में एडमिशन प्रक्रिया शुरू होने का इंतजार कर रहे पैरेंट्स के लिए एक बड़ी खबर है। दरअसल, KVS ने शैक्षणिक वर्ष 2025-26 के लिए पहली कक्षा में एडमिशन की अधिसूचना जारी कर दी है। केंद्रीय विद्यालय में कक्षा पहली और बाल वाटिका में 1, 2 एवं 3 में एडमिशन की प्रक्रिया 7 मार्च से शुरू हो जाएगी। कल से ऑनलाइन आवेदन शुरू हो जाएंगे। पैरेंट्स आधिकारिक वेबसाइट kvsonlineadmission.kvs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

आवेदन करने की कब है लास्ट डेट?

बता दें कि देशभर में केंद्रीय विद्यालय के 1200 से अधिक स्कूलों में कक्षा 1 में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 21 मार्च 2025 तक चलेगी। आवेदन प्रक्रिया समाप्त हो जाने के बाद एडमिशन लिस्ट 26 मार्च को जारी होगी। दाखिले की प्रक्रिया मई 2025 में समाप्त हो जाएगी। केवीएस के साथ-साथ इस दौरान बाल वाटिका 1,2 और 3 के लिए भी एडमिशन प्रक्रिया चलेगी।

Assam Police SI Result 2025: जारी हो गया असम पुलिस सब इंस्पेक्टर परीक्षा का परिणाम, यहां डायरेक्ट लिंक से करें चेक

कितनी होनी चाहिए उम्र

इस दाखिला प्रक्रिया के लिए उम्र सीमा जानना बहुत जरूरी है। जो भी पैरेंट्स केंद्रीय विद्यालय में कक्षा पहली में अपने बच्चे का एडमिशन कराना चाहते हैं वो यह ध्यान रखें कि उनके बच्चे की उम्र कम से कम 6 साल होनी चाहिए। वहीं बालवाटिका-1, 2 एवं 3 में एडमिशन के लिए आवेदन करने वाले परिजन ध्यान रखें कि उनके बच्चे की उम्र क्रमशः 3 से 4 वर्ष, 4 से 5 वर्ष और 5 से 6 वर्ष होनी चाहिए। आयु की गणना 31 मार्च 2025 तक की जाएगी।

बालवाटिका में ऑफलाइन भी जमा करा सकेंगे फॉर्म

बता दें कि बाल वाटिका 2 व 3 (जहां ऑनलाइन माध्यम से आवेदन नहीं होना है), कक्षा II एवं उससे ऊपर (कक्षा XI को छोड़कर) की कक्षाओं में सीटें खाली रहने पर एडमिशन के लिए आवेदन प्रक्रिया 04 अप्रैल से 11 अप्रैल तक ऑफलाइन मोड (offline mode) में चलेगी। इसके लिए पैरेंट्स को विधिवत भरे हुए फॉर्म को संबंधित केंद्रीय विद्यालय में प्रिंसिपल के ऑफिस में जमा करवाना होगा।