कर्नाटक परीक्षा प्राधिकरण (KEA) ने शनिवार, 30 अगस्त 2025 को KCET 2025 राउंड 2 का फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन उम्मीदवारों ने दूसरी फेज की काउंसलिंग में भाग लिया था, वे अब आधिकारिक वेबसाइट cetonline.karnataka.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक और डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने का डायरेक्ट लिंक और प्रोसेस यहां दी गई है।
किन कोर्स के लिए जारी हुआ है रिजल्ट ?
इस फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट को इंजीनियरिंग, आर्किटेक्चर, योग एवं नेचुरोपैथी, एग्रीकल्चरल साइंसेज, वेटरनरी और अन्य AYUSH कोर्सेज के लिए जारी किया गया है।
रिजल्ट के बाद क्या है प्रक्रिया
फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी होने के बाद जिन उम्मीदवारों को जो संस्थान अलॉट हुए हैं, उन्हें वहां जाकर अपने दस्तावेजों की जांच करने वाले के बाद कॉलेज द्वारा निर्धारित शुल्क को जमा करने के बाद अपनी सीट पर प्रवेश पक्का कर सकते हैं।
कैसे चेक करें फाइनल सीट अलॉटमेंट रिजल्ट 2025 ?
स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट kea.kar.nic.in पर जाएं।
स्टेप 2. होम पेज पर KCET 2025 राउंड 2 सीट अलॉटमेंट रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप 3. लॉगिन करने के लिए आवश्यक डिटेल्स दर्ज करें।
स्टेप 4. सबमिट करने के बाद स्क्रीन पर आपका रिजल्ट दिखाई देगा।
स्टेप 5. रिजल्ट को ध्यान से चेक करें और डाउनलोड कर लें और भविष्य के लिए इसका प्रिंटआउट निकालकर सुरक्षित रखें।
Direct link to check KCET 2025 Round 2 Final Seat Allotment Result