कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड (KSEAB) आज यानी 10 जुलाई को एसएसएलसी 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 परिणाम (KSEAB 10th Supply Result 2024) घोषित करेगा। बोर्ड द्वारा रिजल्ट को ऑनलाइन मोड में सुबह 11:30 बजे जारी किया जाएगा। नतीजे जारी होने के बाद आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in और kseab.karnataka.gov.in पर रिजल्ट लिंक एक्टिव कर दिया जाएगा।

एसएसएलसी 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 परिणाम घोषित होने के बाद इन परीक्षाओं में अपनी उपस्थिति दर्ज कराने वाले छात्र आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो चुके रिजल्ट लिंक पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करके अपने रिजल्ट की जांच कर सकेंगे। इसके अलावा रिजल्ट देखने का डायरेक्ट लिंक आपको जनसत्ता एजुकेशन पर भी मिल जाएगा।

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड द्वारा एसएसएलसी 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 का आयोजन 14 जून से 21 जून, 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर किया गया था। इस वर्ष, कक्षा 10 मुख्य परीक्षा परिणाम 9 मई को घोषित किया गया था, जिसमें कुल 859967 परीक्षा में शामिल हुए, जिनमें से 631204 उम्मीदवार पास हुए। कुल पास प्रतिशत 73.40% रहा था।

केएसईएबी द्वारा शुरू की गई नई प्रणाली के अनुसार, प्रत्येक वर्ष तीन परीक्षाएं होंगी, अर्थात् परीक्षा 1, 2 और 3। मुख्य परीक्षा परीक्षा 1 है और पूरक परीक्षा का नाम बदलकर परीक्षा 2 कर दिया गया है। इस परीक्षा में शामिल होने वाले छात्र यहां जान लीजिए रिजल्ट जारी होने से लेकर रिजल्ट लिंक एक्टिव होने तक की हर छोटी बड़ी जानकारी की LIVE UPDATE

Live Updates
13:08 (IST) 10 Jul 2024
Karresults.nic.in, Karnataka SSLC 10th Supply Result 2024 LIVE: इस दिन जारी हुआ था रिजल्ट

कर्नाटक SSLC परीक्षा के नतीजे पहले 9 मई, 2024 को घोषित किए गए थे, जिसमें कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 73.40% था। इस साल, परीक्षा में बैठने वाले 859,967 छात्रों में से 631,204 उम्मीदवार पास हुए। SSLC परीक्षाएँ 25 मार्च को शुरू हुईं और 6 अप्रैल, 2024 को समाप्त हुईं।

13:04 (IST) 10 Jul 2024
Karresults.nic.in, Karnataka SSLC 10th Supply Result 2024 LIVE: रिजल्ट चेक करने के लिए जरूरी जानकारी

छात्रों को सलाह दी जाती है कि वे अपना रिजल्ट देखने के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं। वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट लिंक खोलने पर, छात्रों को अपना कर्नाटक SSLC सप्लाई रिजल्ट 2024 देखने के लिए अपनी जन्म तिथि (DOB) और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना चाहिए।

11:59 (IST) 10 Jul 2024
Karresults.nic.in, Karnataka SSLC 10th Supply Result 2024 LIVE: रिजल्ट देखने की स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस

1. कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जाएं।

2. होमपेज पर उपलब्ध “कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024” लिंक पर क्लिक करें।

3. अपना लॉगिन विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।

4. आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

5. अपना रिजल्ट देखें और पेज डाउनलोड करें।

6. भविष्य के संदर्भ के लिए एक हार्ड कॉपी रखें।

11:54 (IST) 10 Jul 2024
Karresults.nic.in, Karnataka SSLC 10th Supply Result 2024 LIVE: ये रहा रिजल्ट का डायरेक्ट लिंक

Karnataka SSLC Supplementary Result 2024 Direct Link, Click Here

11:38 (IST) 10 Jul 2024
Karresults.nic.in, Karnataka SSLC 10th Supply Result 2024 LIVE: नया एग्जाम सिस्टम क्या है ?

KSEAB द्वारा शुरू की गई नई प्रणाली के अनुसार, प्रत्येक वर्ष तीन परीक्षाएँ होंगी, अर्थात् परीक्षा 1, 2 और 3। मुख्य परीक्षा परीक्षा 1 है और पूरक परीक्षा का नाम बदलकर परीक्षा 2 कर दिया गया है।

11:27 (IST) 10 Jul 2024
Karresults.nic.in, Karnataka SSLC 10th Supply Result 2024 LIVE: ऑनलाइन मोड मे जारी हुआ रिजल्ट

KSEAB ने बिना किसी प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन करे इस परीक्षा परिणाम को ऑनलाइन मोड में जारी कर दिया है, जिसका रिजल्ट लिंक कुछ देर में आधिकारिक वेबसाइट पर एक्टिव हो जाएगा।

11:21 (IST) 10 Jul 2024
Karresults.nic.in, Karnataka SSLC 10th Supply Result 2024 LIVE:यहां देख सकते हैं रिजल्ट

छात्र कर्नाटक रिजल्ट की आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर परिणाम देख सकते हैं।

10:47 (IST) 10 Jul 2024
Karresults.nic.in, Karnataka SSLC 10th Supply Result 2024 LIVE: कहां जारी होंगे नतीजे

कर्नाटक स्कूल परीक्षा का परिणाम आज सुबह 11.30 बजे घोषित किया जाएगा। इस साल SSLC परीक्षा में अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाने के लिए सप्लीमेंट्री परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार KSEAB की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in और karresults.nic.in पर अपने अंक देख सकते हैं।

10:42 (IST) 10 Jul 2024
Karresults.nic.in, Karnataka SSLC 10th Supply Result 2024 LIVE: कब आयोजित हुई थी परीक्षा

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड द्वारा 14 जून से 21 जून 2024 तक राज्य भर में विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर कर्नाटक एसएसएलसी पूरक परीक्षा आयोजित की गई थी।

10:35 (IST) 10 Jul 2024
Karresults.nic.in, Karnataka SSLC 10th Supply Result 2024 LIVE: साल में इतनी बार होगी परीक्षा

कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड द्वारा शुरू की गई नई प्रणाली के अनुसार, प्रत्येक वर्ष तीन परीक्षाएं होंगी, अर्थात् परीक्षा 1, 2 और 3। मुख्य परीक्षा परीक्षा 1 है और पूरक परीक्षा का नाम बदलकर परीक्षा 2 कर दिया गया है।

10:29 (IST) 10 Jul 2024
Karresults.nic.in, Karnataka SSLC 10th Supply Result 2024 LIVE: कैसे चेक करें रिजल्ट

स्टेप 1. कर्नाटक बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर मौजूद कर्नाटक SSLC सप्लीमेंट्री रिजल्ट 2024 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. लॉगिन डिटेल दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. अब आपका रिजल्ट स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

स्टेप 5. रिजल्ट चेक करें करने के बाद डाउनलोड करें और उसका प्रिंट निकालकर अपने पास रखें।

10:23 (IST) 10 Jul 2024
Karresults.nic.in, Karnataka SSLC 10th Supply Result 2024 LIVE: कब होगा रिजल्ट जारी

कर्नाटक कर्नाटक स्कूल परीक्षा और मूल्यांकन बोर्ड आज, 10 जुलाई की सुबह 11.30 बजे सएसएलसी 10वीं सप्लीमेंट्री परीक्षा 2024 परिणाम घोषित करेगा।