Karnataka 2nd Year PUC Results 2024 Direct Link on www.karresults.nic.in, kseab.karnataka.gov.in: कर्नाटक स्कूल एग्जामिनेशन एंड असेसमेंट बोर्ड ने बुधवार (10 अप्रैल) को 12वीं कक्षा के प्री-यूनिवर्सिटी सर्टिफिकेट (पीयूसी 2) के नतीजे घोषित कर दिए। राज्य में 1 से 22 मार्च तक आयोजित की गई परीक्षा में 6.9 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। परीक्षा में बैठने वाले छात्र कर्नाटक पीयूसी II परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
Karnataka PUC 2nd Result Check Here
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई रिजल्ट की घोषणा
कर्नाटक पीयूसी परीक्षा परिणाम की घोषणा कर्नाटक बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य का पासिंग प्रतिशत, सभी स्ट्रीम के टॉपर्स और जिलेवाल आंकड़ों की जानकारी दी गई। बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस 10 बजे के आसपास हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। बता दें कि इस परीक्षा में इस बार 6.9 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी जिसमें से 3.3 लाख लड़के और 3.6 लाख लड़कियां हैं। KSEAB ने इस वर्ष 1,124 परीक्षा केंद्रों पर PUC 2 परीक्षा आयोजित की।
विद्यालक्ष्मी बनीं टॉपर
कर्नाटक पीयूसी 2 परीक्षा परिणाम पिछले साल से बेहतर आया है। केएसईएबी की अध्यक्ष एन मंजुश्री ने बताया कि इस साल का पासिंग प्रतिशत 81.15 प्रतिशत रहा है। कर्नाटक सेकंड पीयूसी 2 परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से विद्यालक्ष्मी टॉपर बनी हैं। उन्हें 598 अंक मिले हैं। इस परीक्षा में कुल 6,22,819 छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें से 5,26,858 पास हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.59 प्रतिशत है। 36,007 रिपिटर्स में से केवल 41.98 प्रतिशत (15,116 छात्र) ही उत्तीर्ण हुए। 22,253 प्राइवेट उम्मीदवार थे और 10,716 छात्र (48.16 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। कर्नाटक पीयूसी 2024 परिणाम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 प्रतिशत है।
कैसे और कहां से डाउनलोड करें?
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले इन वेबसाइट्स पर जाएं। वेबसाइट के होम पेज पर आपको पीयूसी रिजल्ट से संबंधित एक लिंक मिल जाएगा। उस लिंक पर क्लिक करें। फिर नई विंडो खुलेगी। वहां अपना विवरण दर्ज करें और सबमिट करें। जानकारी में रजिस्ट्रेशन नंबर और अपना रोल नंबर दर्ज करें। सबमिट करने के बाद रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए उसे संभाल कर रख लें।
पिछले साल का पासिंग प्रतिशत
बता दें कि पिछले साल कर्नाटक कक्षा 12 पीयूसी 2 परीक्षा 9 से 29 मार्च के बीच आयोजित की गई थी और परिणाम 21 अप्रैल को घोषित किए गए थे। पिछले साल कुल 74.67 प्रतिशत छात्र पास हुए थे जबकि पिछले साल परीक्षा के लिए 7,27,923 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। 5,24,209 छात्रों को उत्तीर्ण घोषित किया गया था। वहीं 2022 में, कर्नाटक द्वितीय पीयूसी परीक्षा 16 अप्रैल से 4 मई तक आयोजित की गई थी, और परिणाम 18 जून को जारी किया गया था।
