Karnataka 2nd PUC Result 2024 Link on www.karresults.nic.in, kseab.karnataka.gov.in :कर्नाटक सेकेंड पीयूसी परीक्षा का परिणाम जारी हो गया है। छात्रों को कब से अपने रिजल्ट का इंतजार था। कर्नाटक बोर्ड ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से नतीजों की घोषणा की है। राज्य में 1 से 22 मार्च तक आयोजित की गई परीक्षा में 6.9 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। परीक्षा में बैठने वाले छात्र कर्नाटक पीयूसी II परिणाम 2024 आधिकारिक वेबसाइट karresults.nic.in पर चेक कर सकते हैं।
Karnataka 2nd PUC Results Direct Link
प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए हुई रिजल्ट की घोषणा
कर्नाटक पीयूसी परीक्षा परिणाम की घोषणा कर्नाटक बोर्ड की ओर से प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से की गई। प्रेस कॉन्फ्रेंस में राज्य का पासिंग प्रतिशत, सभी स्ट्रीम के टॉपर्स और जिलेवाल आंकड़ों की जानकारी दी गई। बोर्ड की प्रेस कॉन्फ्रेंस 10 बजे के आसपास हुई। प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद परिणाम बोर्ड की वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए हैं। बता दें कि इस परीक्षा में इस बार 6.9 लाख छात्रों ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी जिसमें से 3.3 लाख लड़के और 3.6 लाख लड़कियां हैं। KSEAB ने इस वर्ष 1,124 परीक्षा केंद्रों पर PUC 2 परीक्षा आयोजित की।
विद्यालक्ष्मी बनीं टॉपर
कर्नाटक पीयूसी 2 परीक्षा परिणाम पिछले साल से बेहतर आया है। केएसईएबी की अध्यक्ष एन मंजुश्री ने बताया कि इस साल का पासिंग प्रतिशत 81.15 प्रतिशत रहा है। कर्नाटक सेकंड पीयूसी 2 परीक्षा में साइंस स्ट्रीम से विद्यालक्ष्मी टॉपर बनी हैं। उन्हें 598 अंक मिले हैं। इस परीक्षा में कुल 6,22,819 छात्र उपस्थित हुए थे जिसमें से 5,26,858 पास हुए हैं। नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत 84.59 प्रतिशत है। 36,007 रिपिटर्स में से केवल 41.98 प्रतिशत (15,116 छात्र) ही उत्तीर्ण हुए। 22,253 प्राइवेट उम्मीदवार थे और 10,716 छात्र (48.16 प्रतिशत) उत्तीर्ण हुए। कर्नाटक पीयूसी 2024 परिणाम में कुल उत्तीर्ण प्रतिशत 81.15 प्रतिशत है।
पिछले साल कैसा रहा परिणाम
पिछले परिणाम में छात्राओं का पासिंग प्रतिशत 80.25 और छात्रों का पासिंग प्रतिशत 69.05 था। केएसईएबी परिणाम के दिन ही इस साल के पीयूसी 2 टॉपर्स के नाम, पासिंग प्रतिशत की घोषणा कर दी जाएगी। छात्रों को चाहिए कि वे धैर्य बनाए रखें और समय-समय पर आधिकारिक वेबसाइट का नोटिफिकेशन चेक करते रहें।
कर्नाटक पीयूसी 2 परिणाम 2024: पिछले साल छात्रों का कैसा रहा प्रदर्शन
पिछले साल, 7,27,923 छात्रों ने ने पीयूसी 2 परीक्षा के लिए रिजस्ट्रेशन कराया था। जिनमें से 7,02,067 ने परीक्षा दी थी। हालांकि कुल 5,24,209 उम्मीदवार परीक्षा में पास हुए थे।
कुल उत्तीर्ण प्रतिशत: 74.76 प्रतिशत
नियमित छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 78.97 प्रतिशत
प्राइवेट छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत: 43.02 प्रतिशत
केएसईएबी वेबसाइट पर जारी होगा परिणाम
केएसईएबी द्वारा इस सप्ताह सेकेंड पीयूसी परिणाम जारी करने की उम्मीद है। परिणाम आधिकारिक वेबसाइट kseab.karnataka.gov.in पर जारी किए जाएंगे।
कैसे देखें परिणाम-
कर्नाटक पीयूसी सेकेंड परिणाम घोषित होने के बाद उम्मीदवार अपना स्कोर karresults.nic.in पर देख सकते हैं। इन स्टेप्स को करें फॉलो-
सबसे पहेल वेबसाइट का नाम “karresults.nic.in” पर जाएं
परिणाम पोर्टल खोलें और पीयूसी सेकेंड परिणाम 2024 सेलेक्ट करें
अपना केएसईएबी रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और अपने स्ट्रीम को सेलेक्ट करें
अब अपना विवरण जमा करें और बोर्ड परीक्षा के नंबर देखें।
भविष्य के लिए मार्कशीट को डाउनलोड करके रख लें।