IPS Kala Ramachandran: IPS अधिकारी कला रामचंद्रन को हरियाणा के गुरुग्राम का पुलिस कमिश्नर बनाया गया है। उन्होंने केके राव की जगह ली है। राव का ट्रांसफर कर दिया गया है। ये पहली बार हुआ है, जब किसी महिला अधिकारी को गुरुग्राम में पुलिस कमिश्नर पद की जिम्मेदारी दी गई है। गौरतलब है कि गुरुग्राम पुलिस कमिश्नरेट सिस्टम साल 2007 में आया था।
कला रामचंद्रन साल 1994 बैच की IPS अधिकारी हैं। बीते साल वह काफी सुर्खियों में रही थीं क्योंकि हरियाणा सरकार ने उन्हें परिवहन विभाग का प्रिंसिपल सेक्रेटरी बनाया था। ये मामला विवादित हो गया था क्योंकि प्रिंसिपल सेक्रेटरी पद पर किसी IAS अधिकारी की नियुक्ति होनी थी, लेकिन कला रामचंद्रन को IPS अधिकारी होने के बावजूद ये पद दिया गया।
कला रामचंद्रन इससे पहले कई जिलों में एसपी के रूप में अपनी सेवाएं दे चुकी हैं। उन्होंने क्राइम अगेन्स्ट वीमेन सेल एंड विजिलेंस में अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक के रूप में भी काम किया है।
वह 2001 से इंटेलिजेंस ब्यूरो में केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर भी थीं और उन्होंने 2017 से 2020 तक मेघालय में उत्तर पूर्वी पुलिस अकादमी का नेतृत्व किया है।
रामचंद्रन ने द इंडियन एक्सप्रेस से बातचीत के दौरान कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता नागरिकों के जीवन में सुधार लाने और व्यापार करने में आसानी की होगी। पुलिस का ध्यान आम नागरिकों के जीवन को बेहतर बनाने पर होना चाहिए।
उन्होंने ये भी कहा कि यातायात प्रबंधन और सड़क सुरक्षा उनकी प्राथमिकता वाले क्षेत्र हैं। यातायात सभी चीजों को प्रभावित करता है। गुंडागर्दी, स्नैचिंग, छेड़खानी और शराब पीकर गाड़ी चलाने जैसे सड़क अपराधों से नागरिकों की सुरक्षा एक प्रमुख प्राथमिकता रहेगी। हम आर्थिक अपराधों और साइबर अपराधों पर भी ध्यान देंगे।