झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने झारखंड पुलिस कांस्टेबल भर्ती 2023 के फिजिकल टेस्ट के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। 9 फरवरी 2025 को होने वाले फिजिकल टेस्ट के लिए जो उम्मीदवार पात्र हैं वह आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in/admit-card पर जाकर प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने क्रेडेंशियल (रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि) का इस्तेमाल करना होगा।
SSC GD Constable Admit Card 2025 LIVE Updates: Check Here
चयन प्रक्रिया का पहला चरण है फिजिकल टेस्ट
बता दें कि इस झारखंड कर्मचारी चयन आयोग इस भर्ती के जरिए पुलिस विभाग में खाली पड़े 4919 कांस्टेबल के पदों पर उम्मीदवारों का चयन करेगा। इस भर्ती का पहला चरण फिजिकल टेस्ट ही है। फिजिकल टेस्ट में पास होने वाले उम्मीदवार मेडिकल टेस्ट से गुजरेंगे और आखिर में सेलेक्ट उम्मीदवार लिखित परीक्षा में शामिल होंगे। अभी लिखित परीक्षा की तारीख आयोग ने जारी नहीं की है। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे तकनीकी समस्याओं से बचने के लिए परीक्षा तिथि से पहले JSSC कांस्टेबल एडमिट कार्ड 2025 डाउनलोड कर लें।
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
उम्मीदवार फिजिकल टेस्ट के लिए एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jssc.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Important Links सेक्शन में Admit Card सेक्शन नजर आएगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां JSSC Constable/JCCE 2023 Admit card लिंक पर क्लिक करें।
अब जो विंडो खुलेगी वहां अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर सबमिट करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर खुल जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
नवंबर 2024 में आयोजित होना था फिजिकल टेस्ट
बता दें कि यह फिजिकल टेस्ट नवंबर 2024 में आयोजित होना था, लेकिन झारखंड में विधानसभा चुनाव के चलते इसे स्थगित किया गया था। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 22 जनवरी 2024 को शुरू हुई थी और 21 फरवरी 2024 तक चली थी। इस भर्ती के तहत जो उम्मीदवार सेलेक्ट होंगे उन्हें 19,900 से लेकर 63,200 तक का वेतनमान मिलेगा।