झारखंड कर्मचारी चयन आयोग (JSSC) की सीजीएल परीक्षा 2024 को सफलतापूर्वक संपन्न कराने के लिए राज्य में मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित कर दिया गया है। बता दें कि यह परीक्षा 21 और 22 सितंबर को आयोजित होगी। आयोग ने परीक्षा में किसी भी तरह की गड़बड़ी को रोकने के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवा को निलंबित किया है।

कब से कब तक बंद रहेगा इंटरनेट?

राज्य सरकार की ओर से जारी आदेश के मुताबिक, शनिवार और रविवार को पूरे झारखंड में 5 घंटे से अधिक समय के लिए मोबाइल इंटरनेट सेवाओं को बंद रखा जाएगा। मोबाइल इंटरनेट सर्विस इन दोनों दिनों में सुबह 8 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक रहेगी। उसके बाद इस सेवा को चालू कर दिया जाएगा। बता दें कि इस परीक्षा में लगभग 6.39 लाख उम्मीदवारों के शामिल होने का अनुमान है। यह पेपर राज्य के 24 जिलों में 823 सेंटर्स पर होगी।

सीएम ने अधिकारियों को दिए थे निर्देश

राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने इस फैसले को लागू करने पर जोर देते हुए कहा था कि उन्होंने परीक्षा की तैयारियों के संबंध में वरिष्ठ अधिकारियों से बात की है और यह निर्देश दिया है कि परीक्षा को लेकर किसी भी परिस्थिति में लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी, इसीलिए राज्य में पेपर के दौरान मोबाइल इंटरनेट को बंद रखा गया है।

एग्जाम सेंटर जाने से पहले पढ़ लें गाइडलाइन

इस एग्जाम के सफल आयोजन को लेकर राज्य सरकार के साथ-साथ झारखंड कर्मचारी चयन आयोग भी काफी सख्ती दिखाने की तैयारी में है। मुख्यमंत्री ने पेपर को लेकर पुलिस मुख्यालय के सभी जोनल आइजी, रेंज डीआइजी, एसएसपी, एसपी को सख्त आदेश जारी किए हैं। एग्जाम सेंटर पर जाने से पहले कैंडिडेट्स इन बातों का अवश्य ध्यान रखें

परीक्षा केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी गई है, इसलिए उम्मीदवार गाइडलाइन के अनुसार नियमों का पालन करें।

पेपर लीक से संबंधित कोई भी अफवाह इंटरनेट मीडिया पर न फैलाएं। अफवाह फैलाने वालों पर कड़ी नजर रखी जा रही है।

किसी भी अवैध गतिविधि या संदिग्ध व्यक्ति संबंधित सूचना संबंधित जिलों के एसपी, नियंत्रण कक्ष व जिलों से जारी नंबरों पर दी जा सकती है।

छात्रों को परीक्षा के समय से पहले सेंटर पर पहुंचना होगा। छात्रों को पुलिस की चेकिंग से गुजरना होगा।