नवोदय विद्यालय समिति (एनवीएस) ने कक्षा 6 में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) 2026 के एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस परीक्षा के लिए जिन छात्रों ने अपना रजिस्ट्रेशन कराया था वह NVS की ऑफिशियल वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड एक्सेस करने के लिए छात्रों को अपना रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि का इस्तेमाल करना होगा।
7 फरवरी को होनी है परीक्षा
बता दें कि यह परीक्षा 7 फरवरी 2026 के लिए निर्धारित है। NVS की ओर से एडमिट कार्ड काफी समय पहले जारी कर दिए गए हैं। छात्रों को समय रहते अपने सेंटर की जानकारी हो गई है, इससे वह अब अपनी तैयारी पर निश्चिंत होकर ध्यान दे सकते हैं। छात्रों के साथ-साथ अभिभावकों को भी राहत मिलने की उम्मीद है। पैरेंट्स और छात्रों को सलाह दी जाती है कि वह एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए अंतिम समय का इंतजार न करें।
South Eastern Railway में अपरेंटिस पदों पर निकली बंपर भर्ती, इस दिन से करें rrcser.co.in पर अप्लाई
कैसे डाउनलोड करें एडमिट कार्ड?
जेएनवीएसटी एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए छात्र सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही “The admit card for class VI JNVST (Summer Bound) 2026 has been released. Click here to download the admit cards.” लिंक पर क्लिक करें।
अब Candidate Corner में सबसे पहले वाले लिंक पर क्लिक करें।
अब जो विंडो ओपन होगी वहां रजिस्ट्रेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज कर Sign in करें।
अब एडमिट कार्ड स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
देशभर में आयोजित होगी यह परीक्षा
बता दें कि नवोदय विद्यालय की यह प्रवेश परीक्षा वर्तमान में 27 राज्यों और आठ केंद्र शासित प्रदेशों में चल रहे 653 जवाहर नवोदय विद्यालयों के लिए आयोजित होती है जिनमें तमिलनाडु एकमात्र ऐसा राज्य है जहां कोई भी विद्यालय संचालित नहीं है। यह परीक्षा विभिन्न विषयों पर छात्रों का मूल्यांकन करने और असाधारण शैक्षणिक क्षमता वाले उम्मीदवारों की पहचान करने के लिए तैयार की गई है।
