JNV Result, Jawahar Navodaya Vidyalaya Class 6th, 9th Result 2025: बिहार में 12वीं बोर्ड एग्जाम के रिजल्ट के बीच जवाहर नवोदय समिति (जेएनएस) ने मंगलवार (25 मार्च 2025) को जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (जेएनवीएसटी) 2025 का परिणाम जारी कर दिया। कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आयोजित हुई इस परीक्षा में जो भी स्टूडेंट शामिल हुए थे वह आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। हालांकि खबर लिखे जाने के समय वेबसाइट सर्वर डाउन के चलते ओपन नहीं हो रही है।
सेलेक्ट हुए छात्रों को जमा कराने होंगे डॉक्युमेंट्स
इस परीक्षा में पास होने वाले स्टूडेंट्स को आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनना होगा जो कि डॉक्युमेंट वेरिफिकेशन की है। परीक्षा पास करने वाले छात्रों को संबंधित दस्तावेज स्कूल में जमा कराने होंगे। परिणाम जारी होने के बाद NVS उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन की सुविधा प्रदान नहीं करेगा। छात्रों को उस जिले में स्थित जेएनवी में प्रवेश दिया जाएगा जहां वे पढ़ रहे हैं। बता दें कि कक्षा 6 के लिए जेएनवीएसटी 2025 परीक्षा 18 जनवरी को और कक्षा 9 के लिए 8 फरवरी को आयोजित हुई थी।
जवाहर नवोदय विद्यालय में एडमिशन के लिए क्या-क्या डॉक्युमेंट्स चाहिए, यहां देखें लिस्ट
JNV Result 2025: How To Check?
रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाना होगा।
वेबसाइट के होम पेज पर result सेक्शन में जाना होगा।
अब JNV Result से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब अपना रिजल्ट देखने के लिए रोल नंबर दर्ज कर सबमिट करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।
जानिए JNV दाखिला प्रवेश परीक्षा के बारे में?
बता दें कि जवाहर नवोदय विद्यालयों (JNV) में कक्षा 6 और कक्षा 9 में एडमिशन के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा को ही जवाहर नवोदय विद्यालय चयन परीक्षा (JNVST) कहते हैं। यह स्कूल देश के ग्रामीम इलाकों में होते हैं जो भारत सरकार के शिक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित हैं। इस लिखित परीक्षा में पास स्टूडेंट को अपने आवंटित JNV में निर्दिष्ट समय सीमा के भीतर प्रवेश प्रक्रिया पूरी करनी होती है। रिजल्ट जारी होने के बाद JNV की ओर से डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और प्रवेश प्रक्रियाओं की डिटेल अपनी आधिकारिक वेबसाइट पर जारी की जाएगी।
