जवाहर नवोदय विद्यालय (JNV) में कक्षा 9वीं और कक्षा 11वीं में एडमिशन के लिए चल रहा रजिस्ट्रेशन प्रोसेस आज खत्म हो जाएगा। रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने की अंतिम तिथि 21 अक्टूबर निर्धारित थी। जिन इच्छुक और पात्र छात्रों के अभिभावकों ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं कराया है वह नवोदय विद्यालय समिति की ऑफिशियल वेबसाइट cbseitms.nic.in और navodaya.gov.in पर जाकर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं।
फरवरी में आयोजित होगा टेस्ट
बता दें कि यह रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद नवोदय विद्यालय समिति की ओर से एक टेस्ट आयोजित कराया जाएगा। यह टेस्ट 7 फरवरी 2026 को आयोजित होगा। परीक्षा का समय 11 बजे से 1:30 बजे तक होगा। कक्षा नौवीं और ग्यारहवीं रजिस्ट्रेशन करते समय कैंडिडेट को कुछ जरूरी डॉक्यूमेंट जैसे वैलिड फोटो आईडी, फोटोग्राफ, सिग्नेचर, अभिभावक के सिग्नेचर और अकैडमिक मार्कशीट आदि अपलोड करने होंगे।
मेडिकल छात्रों को मिला दिवाली गिफ्ट, NMC ने बढ़ाई 10650 एमबीबीएस सीटें; प्रधानमंत्री ने किया था वादा
टेस्ट के लिए जारी होंगे एडमिट कार्ड
इस टेस्ट में शामिल होने वाले स्टूडेंट्स को एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट पर ही उपलब्ध कराए जाएंगे। एडमिट कार्ड NVS द्वारा तय की गई तारीख पर सही समय पर उपलब्ध कराए जाएंगे, जो एप्लीकेशन पोर्टल पर दिखाए जाएंगे। लेटरल एंट्री सिलेक्शन टेस्ट होने से पहले कैंडिडेट/पेरेंट्स को एडमिट कार्ड फ्री में डाउनलोड करने होंगे।
कैसे करें आवेदन?
रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट navodaya.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Click here for Class IX, XI Registration 2026 लिंक पर क्लिक करें।
अब एक नया पेज ओपन होगा यहां कैंडिडेट रजिस्ट्रेशन लिंक पर क्लिक करें।
अब एप्लीकेशन फॉर्म को भरें और आखिर में आवेदन शुल्क जमा करें।
फॉर्म भरने के दौरान अपनी सभी जानकारी एकदम सही दर्ज करें।
आखिर में सभी जानकारी को वेरिफाई करके फॉर्म को सबमिट करें और एप्लीकेशन फॉर्म का प्रिंट आउट निकाल लें।