जवाहर लाल नेहरू यूनिवर्सिटी (जेएनयू) में अंडरग्रेजुएट कोर्सेस में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 12 अगस्त 2024, सोमवार को समाप्त हो जाएगी। जिन स्टूडेंट्स ने अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं किया है वह जल्द से जल्द इस प्रक्रिया को पूरा कर लें। बता दें कि रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 2 अगस्त से शुरू हुई थी। आवेदन की लास्ट डेट 12 अगस्त रात 11:50 बजे तक है। छात्र JNU की आधिकारिक वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।

कब आएगी पहली मेरिट लिस्ट?

जेएनयू में स्नातक और सर्टिफिकेट ऑफ प्रोफिसिएंशी कार्यक्रमों में एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन चल रहे हैं। जिन बच्चों ने अभी तक आवेदन नहीं किया है वह अपने एनटीए आवेदन संख्या को आईडी और जन्मतिथि को पासवर्ड के रूप में उपयोग करके JNU यूजी प्रवेश 2024 के लिए पंजीकरण कर सकते हैं। रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त होने के बाद पहली मेरिट लिस्ट 21 अगस्त 2024 को आने की संभावना है।

जेएनयू में एडमिशन का क्राइटेरिया

विश्वविद्यालय के बीए और बीएससी कोर्स में एडमिशन के लिए 12वीं में कम से कम 45 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। इसके अलावा सभी ग्रेजुएट कोर्सेस में दाखिले के लिए उम्मीदवार ने एनटीए द्वारा आयोजित सीयूईटी परीक्षा पास की हुई हो। वहीं सीओपी कार्यक्रमों में दाखिले के लिए भी 12वीं में 45 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए।

बता दें कि बीए, बीएससी और सीओपी कार्यक्रमों के लिए आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को मौखिक परीक्षा से गुजरने की आवश्यकता नहीं होगी। प्रवेश प्रक्रिया पूरी तरह से योग्यता के आधार पर होगी जो कंप्यूटर-आधारित टेस्ट (सीबीटी) में उनके प्रदर्शन से निर्धारित होगी।

रजिस्ट्रेशन के लिए इन दस्तावेजों की पड़ेगी जरूरत

रजिस्ट्रेशन के लिए स्टूडेंट्स को कक्षा 10वीं और 12वीं की मार्कशीट, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, पासपोर्ट साइज फोटो, स्कैन किए गए साइन की फोटो, जाति प्रमाण पत्र (यदि हो तो), डिप्लोमा प्रमाण पत्र (यदि हो तो) और स्कैन किए गए बाएं हाथ के अंगूठे का निशान की आवश्यकता रजिस्ट्रेशन के दौरान होगी।

जानें रजिस्ट्रेशन करने का पूरा प्रोसेस

यूजी कोर्सेस में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया की शुरुआत ऐसे होगी।

सबसे पहले यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट jnuee.jnu.ac.in पर जाएं।

वेबसाइट के होम पेज पर ही अपनी चॉइस के हिसाब से कोर्स के लिंक पर क्लिक करें और क्रेडेंशियल की सहायता से लॉग इन करें।

जरूरी दस्तावेजों के साथ फॉर्म को कंप्लीट करें। फॉर्म में भरी गई सभी जानकारी को एकबार वेरिफाई जरूर कर लें और फिर सबमिट कर दें।

आखिर में फॉर्म को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट निकाल लें।