जम्मू-कश्मीर संयुक्त प्रतियोगी परीक्षा (CCE) प्रीलिम्स का रिजल्ट जारी हो गया है। जिन छात्रों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह जम्मू और कश्मीर लोक सेवा आयोग (JKPSC) की आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर अपना रिजल्ट देख सकते हैं और स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। रिजल्ट एक्सेस करने के लिए उम्मीदवारों को अपने एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि की आवश्यकता होगी।
प्रीलिम्स पास करने वाले कैंडिडेट देंगे मेन्स एग्जाम
बता दें कि आयोग ने नतीजे मेरिट लिस्ट के रूप में प्रकाशित किए हैं। यह मेरिट लिस्ट पीडीएफ फॉर्मेट में उपलब्ध है। इस पीडीएफ फाइल में जिस उम्मीदवार का नाम शामिल है वह इस भर्ती की मुख्य परीक्षा में शामिल होगा। मेन्स परीक्षा साल की दूसरी तिमाही में आयोजित होने की संभावना है। आयोग की ओर से मेन्स एग्जाम का शेड्यूल जल्द जारी किया जाएगा। फिर उसके एडमिट कार्ड भी जारी होंगे।
इस भर्ती प्रक्रिया का आखिरी चरण क्या होगा?
मेन्स एग्जाम को पास करने वाले उम्मीदवार आगे की प्रक्रिया का हिस्सा बनेंगे जो कि इस भर्ती प्रक्रिया का आखिरी चरण होगा। मेन्स पास करने वाले कैंडिडेट्स के लिए इंटरव्यू राउंड आयोजित कराया जाएगा। इंटरव्यू राउंड का वेटेज 250 अंक होगा। अंतिम चयन मुख्य परीक्षा और इंटरव्यू के संयुक्त अंकों के आधार पर होगा।
JKPSC CCE Prelims Result 2025: How To check?
जम्मू-कश्मीर सीसीई प्रीलिम्स परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवार रिजल्ट एक्सेस करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkpsc.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर What’s New सेक्शन में सबसे ऊपर ही रिजल्ट/मेरिट से जुड़ा एक लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब जो पीडीएफ फाइल ओपन होगी यही रिजल्ट या मेरिट लिस्ट है।
वहीं मार्क्स सर्टिफिकेट डाउनलोड करने के लिए लाल पट्टी पर एक लिंक फ्लैश होता दिखाई देगा जिसमें Marks Sheet of J&K Combined Competitive Examination -2023 लिखा होगा।
अब एक नई विंडो ओपन होगी इसमें आपको अपने क्रेडेंशियल दर्ज करने होंगे और सबमिट करना होगा।
अब मार्क्स सर्टिफिकेट डाउनलोड हो जाएगा।
