जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने शनिवार देर रात कक्षा 11वीं का रिजल्ट जारी कर दिया। बोर्ड ने रात 10 बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से परिणाम की घोषणा की। जिन स्टूडेंट्स ने इस साल 11वीं की बोर्ड परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in और jkresults.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट चेक करने के लिए स्टूडेंट्स को अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का इस्तेमाल करना होगा।

कब हुई थीं परीक्षाएं?

बता दें कि सॉफ्ट जोन के लिए जम्मू कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा की परीक्षाएं 18 फरवरी से 18 मार्च, 2025 के बीच आयोजित हुई थी जबकि हार्ड जोन की परीक्षाएं 22 फरवरी से 25 मार्च, 2025 के बीच हुईं थीं। बता दें कि बोर्ड ने जो यह परिणाम जारी किए हैं यह फाइनल हैं।

CUET UG Exam Admit Card 2025

स्कूल से प्राप्त होगी ओरिजनल मार्कशीट

स्टूडेंट्स को फाइनल मार्कशीट संबंधित स्कूल से मिल जाएगी। इसके बारे में स्कूल की ओर से जानकारी मुहैया कराई जाएगी। ओरिजनल मार्कशीट मिलने से पहले छात्र ऑनलाइन जो मार्कशीट प्राप्त करेंगे वह प्रोविजनल मार्कशीट होगी। लॉगिन प्रक्रिया के लिए दो मुख्य क्रेडेंशियल (रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर) की आवश्यकता होगी। यह क्रेडेंशियल आपको एडमिट कार्ड पर मिल जाएंगे।

कैसे एक्सेस करें जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं का रिजल्ट?

स्टूडेंट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in और jkresults.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन पर जाएं।

अब 11वीं के रिजल्ट से जुड़े लिंक पर क्लिक करें।

अब अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर सबमिट करें।

अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।