JKBOSE Jammu Kashmir Board 10th Result 2024 Declared on jkbose.nic.in, jkresults.nic.in: जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) आज यानी 13 जून, 2024 को कक्षा 10वीं के परिणाम जारी कर दिया गया है। बोर्ड सॉफ्ट जोन और हार्ड जोन दोनों के परिणाम एक साथ जारी करेगा। इन परिणामों को प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जारी किया जाएगा और नतीजों के साथ दोनों जोन के परिणाम, टॉपर्स के नाम और रैंक, जिलेवार उत्तीर्ण प्रतिशत जैसी कई महत्वपूर्ण जानकारियों को साझा किया गया है।

JKBOSE 10th Result 2024 Direct Link

प्रेस कॉन्फ्रेंस में जम्मू-कश्मीर बोर्ड कक्षा 10वीं के परिणाम जारी करने के बाद बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in, jkresults.nic.in पर रिलल्ट अपलोड कर दिया जाएगा और रिजल्ट लिंक एक्टिव होने के बाद छात्र अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करके अपने परिणाम की जांच कर सकेंगें। अगर आप भी जम्मू-कश्मीर कक्षा 10वीं की वार्षिक परीक्षा दे चुके हैं और रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, तो यहां जान लीजिए नतीजों की सबसे तेज और सटीक LIVE UPDATE

Live Updates
20:05 (IST) 13 Jun 2024
JKBOSE.nic.in, Jammu Kashmir Board 10th Result 2024 LIVE: सरकारी बैंक में अप्लाई करने की अंतिम तारीख

सरकारी बैंक में आवेदन प्रक्रिया 12 जून 2024 से शुरू हो गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की लास्ट डेट 2 जुलाई है। जो भी कैंडिडेट इसके लिए आवेदन करना चाहते हैं वह अप्लाई करने से पहले वेबसाइट पर जाकर विस्तृत विज्ञापन को पढ़ सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह भी यही दी जाती है कि वह विज्ञापन को पढ़कर ही आवेदन करें। यह भर्ती अभियान भारत के अग्रणी बैंकों में से एक के साथ करियर बनाने की चाह रखने वाले व्यक्तियों के लिए एक शानदार अवसर प्रदान करता है।

19:55 (IST) 13 Jun 2024
JKBOSE.nic.in, Jammu Kashmir Board 10th Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं परिणाम में विषयवार उत्तीर्ण प्रतिशत

JKBOSE 10वीं परिणाम 2024 लाइव:

अंग्रेजी: 83%

गणित: 88%

हिंदी: 96%

उर्दू: 91%

विज्ञान: 87%

सामाजिक अध्ययन: 92%

18:52 (IST) 13 Jun 2024
JKBOSE.nic.in, Jammu Kashmir Board 10th Result 2024 LIVE: लड़कियों का प्रदर्शन

JKBOSE 10वीं रिजल्ट 2024 लाइव:

लड़कियां उपस्थित हुईं: 74395

लड़कियां उत्तीर्ण: 60337

पास पीसी: 81.10

18:15 (IST) 13 Jun 2024
JKBOSE.nic.in, Jammu Kashmir Board 10th Result 2024 LIVE: जेकेबीओएसई वेबसाइट क्रैश, SMS के जरिए देखें परिणाम

एसएमएस पर जेकेबीओएसई कक्षा 10 के परिणाम कैसे जांचें

स्टेप 1. अपने मोबाइल फोन पर एसएमएस एप्लिकेशन खोलें।

स्टेप 2. नया मैसेज टाइप करें JKBOSE10 स्पेस देकर रोल नंबर दर्ज करें।

स्टेप 3. इस मैसेज को 5676750 पर सेंड कर दें।

स्टेप 4. कुछ ही सेकंड में आपका रिजल्ट एसएमएस के रूप में आपके मोबाइल इनबॉक्स में होगा।

18:02 (IST) 13 Jun 2024
JKBOSE.nic.in, Jammu Kashmir Board 10th Result 2024 LIVE: जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं परिणाम कैसे देखें

JKBOSE 10वीं परिणाम 2024 डायरेक्ट लिंक से ऑनलाइन कैसे चेक करें-

स्टेप 1. आधिकारिक JKBOSE वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होमपेज पर कक्षा 10 परिणाम 2024 लिंक पर क्लिक करें।

स्टेप 3. आपके सामने एक नया पेज खुलेगा। अपना विवरण सावधानीपूर्वक दर्ज करें और सबमिट करें।

स्टेप 4. आपका JKBOSE 10वीं का परिणाम स्क्रीन पर दिखाई देगा।

स्टेप 5. भविष्य के संदर्भ के लिए परिणाम को डाउनलोड करें और उसका प्रिंटआउट लेकर रख लें।

17:59 (IST) 13 Jun 2024
JKBOSE Jammu Kashmir Board 10th Result 2024 Declared LIVE: ठप्प हुई वेबसाइट

जम्मू-कश्मीर एजुकेशन बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट छात्रों की भारी संख्या द्वारा रिजल्ट चेक करने के चलते ठप्प हो गई है, छात्र थोड़े इंतजार के बाद अपना परिणाम चेक कर सकेंगे।

17:48 (IST) 13 Jun 2024
JKBOSE Jammu Kashmir Board 10th Result 2024 Declared LIVE: कहां देखें रिजल्ट

JKBOSE Jammu Kashmir Board 10th Result Direct Link पर क्लिक करके छात्र सीधा रिजल्ट देख सकते हैं, जहां उनको अपना रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करना होगा।

17:46 (IST) 13 Jun 2024
JKBOSE Jammu Kashmir Board 10th Result 2024 Declared LIVE: कहां देखें रिजल्ट

जम्मू-कश्मीर बोर्ड 10वीं का परिणाम जारी कर दिया गया है, जिसे छात्र jkbose.nic.in पर जाकर देख सकते हैं।