जम्मू-कश्मीर में जिन बच्चों ने 11वीं कक्षा प्राइवेट और बाई एनुअल एग्जाम में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी उनके लिए एक खुशखबरी है। दरअसल, जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 11वीं प्राइवेट और बाई एनुअल परीक्षा के परिणाम जारी कर दिए हैं। जिन बच्चों ने यह परीक्षा दी थी वह बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।

रिजल्ट के लिए इन क्रेडेंशियल की पड़ेगी जरूरत

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवारों को अपने रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर का उपयोग करके लॉग इन करना होगा। परिणाम पीडीएफ फॉर्मेट में मिलेंगे, जिसमें विषयवार अंक, कुल अंक, प्रतिशत और समग्र ग्रेड जैसे विवरण शामिल होंगे।

कैसे चेक करें परिणाम?

रिजल्ट देखने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jkbose.nic.in पर विजिट करें।

इसके बाद वेबसाइट के होम पेज पर ही Result सेक्शन में जाएं।

फिर अपना डिवीजन जम्मू या कश्मीर सेलेक्टर कर उस पर क्लिक करें।

अब एक नया पेज खुलेगा यहां स्टूडेंट्स रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज कर रिजल्ट चेक करें।

भविष्य के संदर्भ के लिहाज से रिजल्ट का प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

कब आयोजित हुई थी परीक्षा?

बता दें कि जम्मू और कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने कक्षा 11वीं की निजी और द्वि-वार्षिक परीक्षाएं 27 सितंबर से 3 अक्टूबर, 2024 तक सफलतापूर्वक आयोजित की थी। परीक्षा में बैठने वाले छात्रों को पास होने के लिए प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंकों की जरूरत होगी।