जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) ने 11वीं कक्षा के परीक्षा परिणाम जारी कर दिए हैं। कई दिन से रिजल्ट जारी होने की अटकलें लगाई जा रही थी। रिजल्ट जारी होने की संभावना 10 जुलाई से लगाई जा रही थी, लेकिन बोर्ड ने 14 जुलाई 2024, रविवार को अचानक परिणाम जारी कर दिए। रिजल्ट का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर एक्टिव कर दिया गया है। जिन बच्चों ने एग्जाम दिए थे वह रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर के जरिए ऑनलाइन रिजल्ट देख सकते हैं।
MPSOS Ruk Jana Nahi 10th 12th Result 2024 Live Updates
इस साल जम्मू-कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन की 11वीं कक्षा के परिणाम के लिए कुल 123026 छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था, जिसमें से 88396 छात्र पास हुए हैं। इस बार का पासिंग प्रतिशत 72 फीसदी रहा। इस साल कुल 123026 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 88396 छात्र पास हुए हैं।
बता दें कि इस साल जम्मू और कश्मीर दोनों जोन में 11वीं कक्षा की तीनों स्ट्रीम आर्ट्स, कॉमर्स और साइंस के पेपर अप्रैल-मई में आयोजित हुए थे। सॉफ्ट ज़ोन क्षेत्रों में परीक्षा 22 अप्रैल से 26 मई तक तो वहीं हार्ड जोन में यह परीक्षा 2 अप्रैल से 1 मई तक आयोजित की गई थी।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं के रिजल्ट में लड़कियों ने ही बाजी मारी है। लड़कियों का पासिंग प्रतिशत 75 फीसदी रहा जबकि लड़कों का पासिंग प्रतिशत 69 फीसदी रहा।
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने ट्विटर पर 11वीं की परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स को बधाई दी है। उन्होंने ट्वीट कर कहा है, "JKBOSE कक्षा 11वीं वार्षिक नियमित परीक्षा सत्र-2024 उत्तीर्ण करने वाले सभी छात्रों को बधाई। भविष्य में आपके शैक्षणिक प्रयासों के लिए शुभकामनाएं। जम्मू-कश्मीर बोर्ड और शिक्षकों को उनके समर्पण के लिए बधाई।
रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही View Result of Secondary School Examination (Class 11th) Session Annual Regular 2024 लिंक दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
फिर एक नई विंडो खुलेगी वहां अपने क्रेडेंशियल जैसे कि रोल नंबर और रजिस्ट्रेशन नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं के रिजल्ट में डिस्टिंक्शन प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स की संख्या 32163 है। इस रिजल्ट में 38998 स्टूडेंट्स फर्स्ट क्लास डिवीजन से पास हुए हैं। वहीं 16400 स्टूडेंट्स सेकेंड डिवीजन लेकर पास हुए हैं। वहीं 797 बच्चे थर्ड डिवीजन से पास हुए हैं। जो बच्चे इस एग्जाम में पास नहीं हुए हैं वह या तो कंपार्टमेंट परीक्षा देंगे या फिर अगले साल फिर से यह परीक्षा देंगे।
जम्मू कश्मीर बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (JKBOSE) की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर रिजल्ट का लिंक एक्टिव हो चुका है। जिन स्टूडेंट्स ने परीक्षा दी थी वह नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके भी परिणाम चेक कर सकते हैं।

https://www.jkbose.nic.in/jkboseresults.aspx
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं का रिजल्ट जारी हो गया है। इस साल कुल 123026 छात्रों ने परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 88396 छात्र पास हुए हैं। इस बार का पासिंग प्रतिशत 72 फीसदी रहा।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं की परीक्षा में इस साल करीब 80 हजार स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। उन सभी को अब रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार है। रिजल्ट आ जाने के बाद जो बच्चे इसमें से पास होंगे वह 12वीं में प्रवेश कर जाएंगे जबकि कम से कम 2 विषय में फेल होने वाले बच्चे कंपार्टमेंट का एग्जाम देंगे। वहीं 2 अधिक विषय में फेल वाले बच्चे अगले साल फिर 11वीं की परीक्षा देंगे।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा का रिजल्ट कभी भी जारी कर सकता है। जुलाई के पहले हफ्ते से ही इस रिजल्ट का इंतजार किया जा रहा है। परिणाम बोर्ड की दो वेबसाइट पर उपलब्ध होंगे। जिन बच्चों ने परीक्षा दी है वह आधिकारिक वेबसाइट Jkbose.nic.in और jkresults.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। इन वेबसाइट्स पर अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके परिणाम देखा जा सकता है।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं कक्षा का परिणाम जारी होने के बाद स्टूडेंट्स बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर रिजल्ट देख सकते हैं। जो स्टूडेंट्स इस परीक्षा को पास करेंगे वह 12वीं कक्षा में पहुंचेंगे और जो कम से कम 3 सब्जेक्ट में फेल होंगे उन्हें कंपार्टमेंट की परीक्षा देनी होगी। इसका नोटिफिकेशन रिजल्ट के साथ ही जारी कर दिया जाएगा।
रिजल्ट जारी हो जाने के बाद स्टूडेंट्स को परिणाम देखने के लिए बस इन स्टेप्स को फॉलो करना है।
1. रिजल्ट के लिए सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.nic.in पर जाएं।
2. वेबसाइट के होमपेज पर Results सेक्शन पर क्लिक करें।
3. फिर एक नईं विंडो खुलेगी वहां 11वीं कक्षा के रिजल्ट से जुड़ा एक लिंक फ्लैश होता दिखाई देगा। उस पर क्लिक करें।
4. इसके बाद नए पेज पर अपने क्रेडेंशियल जैसे कि रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और सबमिट करें।
5. अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। उसे डाउनलोड कर लें और इसका प्रिंट निकाल लें।
जम्मू-कश्मीर बोर्ड 11वीं के रिजल्ट का इंतजार कर रहे स्टूडेंट्स इस बात का ध्यान रखें कि उन्हें हर विषय में पास होने के लिए अलग पासिंग मार्क्स और ओवरऑल पास होने के लिए अलग पासिंग प्रतिशत चाहिए। हर विषय में कम से कम 33 प्रतिशत मार्क्स और ओवरऑल 40 प्रतिशत मार्क्स लाने वाला बच्चा ही 11वीं की परीक्षा में पास होगा। जो बच्चा परीक्षा पास नहीं कर पाएगा वह कंपार्टमेंट एग्जाम के लिए योग्य होगा।