JKBOSE 10th Jammu winter zone result 2018: जम्मू जोन के 10 वीं वार्षिक परीक्षा का रिजल्ट शनिवार (29 दिसंबर) को जारी कर दिया गया। इस परीक्षा का आयोजन नवंबर महीने में किया गया था। जो छात्र इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। बता दें कि कि जम्मू और कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड ने कक्षा 12वीं के विंटर जोन के रिजल्ट अपने ऑफिशियल वेबसाइट पर पहले ही जारी कर दिए थे।
पिछले साल 10वीं की परीक्षा में 69,056 विद्यार्थी शामिल हुए थे, जिनमें से कुल 43,464 ने पास किया था। 10वीं कक्षा में पास विद्यार्थियों का कुल औसत प्रतिशत 62.94 था। द्वि-वार्षिक 2018 सत्र विंटर जोन के लिए लेह सहित जम्मू के अन्य क्षेत्रों के फेल, फिर से परीक्षा देने वाले, प्राइवेट बैकलॉग व नए विद्यार्थियों के लिए एडमिशन सह परमिशन फार्म के लिए तिथि को बढ़ाकर 28 नवंबर 2018 कर दिया गया था। साथ ही प्रत्येक विद्यार्थियों से 3,250 रुपये फीस के रूप में लिए गए थे।
ऐसे करें रिजल्ट चेक:
* सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jkbose.ac.in पर जाएं।
* होमपेज पर दिख रहे ‘results’ पर क्लिक करें।
* अब जम्मू-कश्मीर क्षेत्र पर क्लिक करें।
* यहां class 10 रिजल्ट पर क्लिक करें।
* अब ‘check class 10 result’ पर क्लिक करें और रिजल्ट को डाउनलोड करें।
बता दें कि JKBOSE ने 2018-19 द्वि-वार्षिक 10वीं कक्षा के लिए परमिशन सह एडमिशन फार्म की तिथि को बढ़ा दिया है। जो विद्यार्थी नेशनल एकेडमी धनौर, राजौरी में एडमिशन लेने की तैयारी कर रहे हैं, उनके लिए बोर्ड ने एक विशेष सूचना जारी किया है। जम्मू-कश्मीर बोर्ड ने यह स्पष्ट कर दिया है कि ये स्कूल 9 वीं व 10वीं कक्षा चलाने के लिए जम्मू और कश्मीर राज्य स्कूल शिक्षा बोर्ड से संबद्ध नहीं है। यह सलाह दी जाती है कि उपरोक्त स्कूल में कक्षा 9 / कक्षा 10 में किसी भी छात्र को दाखिला नहीं लेना चाहिए।”