Jharkhand MLCC Examination 2023 Postponed: झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा 2023 को स्थगित कर दिया गया है। झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की तरफ से जारी नोटिस में कहा गया है कि, “दिनांक 28-07-2024 को निर्धारित झारखंड मैट्रिक स्तर संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा-2023 अपरिहार्य कारणों से स्थगित की जाती है। तत्संबंधी परीक्षा के आयोजन की नई तिथि से संबंधित सूचना आयोग के वेबसाइट पर यथाशीघ्र प्रकाशित की जाएगी।

Jharkhand MLCC Examination 2023 Postponed: कब जारी हुआ नोटिस ?

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग ने 24 जुलाई, 2024 को एमएमसीसी परीक्षा 2023 को स्थगित करने का नोटिस जारी किया था, जिसमें लिखी डिटेल इस प्रकार है।

Jharkhand MLCC Examination 2023 Notice
Jharkhand MLCC Examination 2023 Notice

JSSC JMLCCE 2023: भर्तियों की पूरी डिटेल

झारखंड कर्मचारी चयन आयोग द्वारा जेएमएलसीसीई 2023 परीक्षा का आयोजन 455 रिक्तियों को भरने के लिए किया जा रहा है। इन रिक्तियों में कीट पालन एवं संबद्ध उद्योग विभाग के 268 पद और कुशल कारीगर एवं समकक्ष पद उद्योग विभाग के 187 पद हैं, जिन्हें इस परीक्षा के जरिए भरा जाना है।