JAC Jharkhand Board 12th Result 2024 Date and Time: झारखंड एकेडेमिक काउंसिल (JAC) 12वीं के रिजल्ट का इंतजार बहुत जल्द खत्म होने वाला है। झारखंड बोर्ड की ओर से 12वीं के रिजल्ट की घोषणा बहुत जल्द कर दी जाएगी। राज्य के सरकारी और सहायता प्राप्त और निजी विद्यालयों में 6 फरवरी से 26 फरवरी तक आयोजित हुई परीक्षा को अटैंड करने वाले स्टूडेंट्स रिजल्ट की घोषणा के बाद jac.jharkhand.gov.in और रिजल्ट पोर्टल, jacresults.com पर जाकर रिजल्ट चेक कर सकते हैं।
4 लाख स्टूडेंट्स को है रिजल्ट का इंतजार
बता दें कि झारखंड में करीब 4 लाख छात्रों ने 12वीं की परीक्षा दी है। झारखंड बोर्ड का रिजल्ट प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से घोषित किया जाएगा। रिजल्ट की घोषणा स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव के द्वारा की जा सकती है। पिछले साल भी रिजल्ट ऐसे ही घोषित हुआ था। पिछले साल प्रेस कॉन्फ्रेंस में झारखंड बोर्ड के अध्यक्ष रवि कुमार एवं बोर्ड अध्यक्ष एवं बोर्ड अध्यक्ष अनिल कुमार महतो शामिल थे।
इस तरह स्टूडेंट्स को मिलेंगे ग्रेड
80% और उससे अधिक मार्क्स लाने वाले को A+ ग्रेड मिलेगा। इसके अलावा अन्य श्रेणी में यह ग्रेड सिस्टम लागू होगा।
60-80% – ए
45-60% – बी
33-45% – सी
33% से कम – डी
ऐसे चेक करें रिजल्ट
झारखंड बोर्ड का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jacresults.com पर जाएं।
इसके बाद होमपेज पर झारखंड कक्षा 12वीं रिजल्ट के लिंक पर क्लिक करें
रिजल्ट लॉगिन विंडो में अपना जेएसी 12वीं रोल नंबर और रोल कोड दर्ज करें
अब, “सबमिट” बटन पर क्लिक करें
स्क्रीन पर 12वीं का रिजल्ट आ जाएगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड करें और प्रिंटआउट लें।