उत्तर प्रदेश के पॉलिटेक्निक संस्थानों में डिप्लोमा कोर्स में दाखिले के लिए आयोजित होने वाली परीक्षा JEECUP 2025 में उपस्थित रहने वाले उम्मीदवार इन दिनों आंसर की का इंतजार कर रहे हैं। यह इंतजार जल्द खत्म होने वाला है। 5 से 13 जून 2025 के बीच आयोजित हुई इस परीक्षा में तकरीबन 3 लाख कैंडिडेट उपस्थित हुए हैं। इनको रिजल्ट से पहले आंसर की का इंतजार है।

इस वेबसाइट से डाउनलोड करें आंसर की

लेटेस्ट जानकारी के मुताबिक, जेईईसीयूपी आंसर की इसी हफ्ते में जारी कर दी जाएगी। पहले आंसर की जारी होने की संभावित तारीख 13 जून थी जो कि निकल गई है। अब संभावना यही है कि आंसर की इसी हफ्ते में जारी होगी। जो कैंडिडेट परीक्षा में उपस्थित हुए हैं वह आंसर की जारी होने के बाद उसे डाउनलोड करने के लिए आधिकारिक वेबसाइट jeecup.admissions.nic.in पर विजिट करें।

JoSSA Counselling 2025: राउंड 2 सीट अलॉटमेंट का शेड्यूल जारी, 21 जून से शुरू होगी प्रक्रिया

21 जून को जारी किया जाएगा रिजल्ट

जेईईसीयूपी आंसर की डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को वेबसाइट पर जाकर अपने रोल नंबर/एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। आंसर की के जरिए उम्मीदवार अपने संभावित रिजल्ट का अनुमान लगा सकते हैं। आंसर की जारी हो जाने के बाद कैंडिडेट उसके आधार पर अपनी आपत्ति भी दर्ज करा सकते हैं। आपत्तियों की फिर समीक्षा की जाएगी और उसके बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। आपत्ति दर्ज कराने के लिए 100 रुपए प्रति प्रश्न का शुल्क अदा करना होगा। बता दें कि जेईईसीयूपी का रिजल्ट 21 जून को जारी होना है।

परीक्षा पास करने वाले उम्मीदवार शामिल होंगे काउंसलिंग में

बता दें कि इस परीक्षा में जो उम्मीदवार सफल होंगे वह आगे की प्रक्रिया यानी काउंसलिंग का पार्ट बनेंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया जून के आखिरी सप्ताह में शुरू हो सकती है और जुलाई के आखिर तक यह प्रक्रिया चल सकती है। काउंसलिंग प्रक्रिया के दौरान ही उम्मीदवारों को विभिन्न संस्थानों में सीटें आवंटित की जाएंगे। काउंसलिंग प्रक्रिया के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों को 250 रुपए का शुल्क अदा करना होगा।