JEE Mains Result 2025 Session 1 Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा परिणाम की घोषणा कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट तक पहुंचने के लिए कैंडिडेट्स को एप्लिकेशन नंबर और डेट ऑफ बर्थ जैसे क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करना होगा।

इंटरनल एरर के चलते नहीं दिख रहा था रिजल्ट

बता दें कि रिजल्ट जारी होने के बाद वेबसाइट पर तकनीकी समस्या की वजह से स्टूडेंट को रिजल्ट देखने में परेशानी का सामना करना पड़ रहा था, लेकिन अब उस प्रॉब्लम को सुलझा लिया गया है। अब उम्मीदवार आसानी से अपना रिजल्ट चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने की कोशिश कर रहे छात्रों को शुरुआत में 500 Internal Error दिखा रहा था। इस वजह से उम्मीदवार कन्फ्यूजन में थे कि रिजल्ट जारी हुआ भी है या नहीं।

JEE Main Result 2025: Live Updates

इन तारीखों में आयोजित हुई थी परीक्षा

बता दें कि एनटीए की ओर से जेईई मेन इन्फॉर्मेशन बुलेटिन में पहले ही बता दिया था कि सेशन 1 परीक्षा का परिणाम 12 फरवरी 2025 तक जारी कर दिया जाएगा। एनटीए ने 10 फरवरी को जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा की फाइनल आंसर की जारी कर दी थी। उसके बाद से ही यह तय हो गया था कि रिजल्ट अगले 1-2 दिन के अंदर ही जारी हो जाएगा। बता दें कि जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 22, 23, 24, 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को आयोजित हुई थी।

2.5 लाख कैंडिडेट देंगे जेईई एडवांस्ड

बता दें कि जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का रिजल्ट आने के बाद इस परीक्षा में सफल रहे उम्मीदवार जेईई एडवांस्ड परीक्षा में बैठेंगे। मेन्स को पास करने वाले 2.5 लाख कैंडिडेट्स जेईई एडवांस्ड में शामिल होंगे। फिर जेईई एडवांस्ड 2025 में पास होने वाले उम्मीदवारों को JoSAA काउंसलिंग के जरिए IIT, NIT, IIIT, GFTI जैसे टॉप इंजीनियरिंग संस्थानों में एडमिशन का मौका मिलेगा। जेईई एडवांस्ड परीक्षा में टॉप रैंक हासिल करने वाले ज्यादातर स्टूडेंट्स आईआईटी बॉम्बे के बीटेक इन सीएसई कोर्स के लिए आवेदन करते हैं।

कैसे पहुंचे रिजल्ट तक?

जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वह रिजल्ट तक पहुंचने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर LATEST NEWS सेक्शन में Results for JEE(Main) 2025 Session-1 Paper-1 (B.E/B.Tech) लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब JEE(Main) 2025 Session-1 Paper-1(B.E/B.Tech) लिंक पर क्लिक करें।

अब एक नई विंडो खुलेगी वहां अपना एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें और कैप्चा कोड दर्ज कर Log in करें।

रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसका प्रिंट आउट निकाल लें।