जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा समाप्त हो चुकी है। एनटीए ने 2 अप्रैल से लेकर 9 अप्रैल के बीच में यह परीक्षा आयोजित की थी। इस दौरान यह परीक्षा 2, 3, 4, 7, 8 और 9 अप्रैल को आयोजित की गई थी। इस परीक्षा में उपस्थित रहने वाले कैंडिडेट्स को अब रिजल्ट का इंतजार है, लेकिन उससे पहले एनटीए की ओर से प्रोविजनल आंसर की जारी की जाएगी। प्रोविजनल आंसर की जारी होने के बाद एनटीए उम्मीदवारों से आपत्ति आमंत्रित करेगा। उन आपत्तियों की समीक्षा के बाद रिजल्ट जारी किया जाएगा। साथ ही फाइनल आंसर की भी जारी होगी।
जेईई मेन 2025 सेशन 2 आंसर की: लाइव अपडेट्स
कब जारी होगी आंसर की?
एनटीए की ओर से जेईई मेन सेशन 2 की प्रोविजनल आंसर की के साथ-साथ रिस्पॉन्स शीट भी जारी की जाएगी। सेशन 2 की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। माना जा रहा है अगले 2-3 के अंदर उत्तर पुस्तिका जारी कर दी जाएगी जिसके बाद कैंडिडेट्स को आपत्ति दर्ज कराने का 3-4 दिन का समय मिलेगा। इसके बाद रिजल्ट और फाइनल आंसर की जारी होगी।
CBSE बोर्ड रिजल्ट से पहले स्कूलों के लिए एक अहम नोटिस जारी, जानें नतीजों को लेकर क्या है अपडेट
रिजल्ट को लेकर क्या है अपडेट?
बता दें कि जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट भी बहुत जल्द जारी होगा। एनटीए ने रिजल्ट जारी किए जाने की तारीख पहले ही जारी कर दी थी। जेईई मेन सेशन 2 का रिजल्ट 17 अप्रैल को जारी होगा। ऐसे में अब रिजल्ट में 1 हफ्ते का समय बचा है तो ऐसे में प्रोविजनल आंसर की 1-2 दिन में जारी कर दी जाएगी।
कितनी शिफ्ट में आयोजित हुई थी परीक्षा?
बता दें कि जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल के बीच संपन्न हुई है। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित हुई। इस दौरान इस परीक्षा को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तके और दोपहर 3 बजे से लेकर शाम 6 बजे तक आयोजित कराया गया। B.Arch और B.Planning की परीक्षा एक ही शिफ्ट में सुबह 9 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित हुई।