जेईई मेन 2025 की सेशन 2 परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया मंगलवार (25 फरवरी 2025) को समाप्त हो जाएगी। जिन इच्छुक और पात्र उम्मीदवारों ने अभी तक पंजीकरण नहीं कराया है वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अंतिम तिथि वाले दिन रात 9 बजे से पहले रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं। हालांकि कैंडिडेट्स को शुल्क का भुगतान करने के लिए रात 12 बजे तक का समय मिलेगा। बता दें कि जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित की जाएगी।
27 फरवरी से खुल जाएगी करेक्शन विंडो
जेईई मेन 2025 सेशन 2 के लिए रजिस्ट्रेशन विंडो बंद होने के बाद एनटीए की ओर से करेक्शन विंडो ओपन कर दी जाएगी। करेक्शन विंडो 27 फरवरी से ओपन होगी जिसके तहत उम्मीदवार अपने एप्लीकेशन फॉर्म में अपने विवरण को संशोधित कर पाएंगे। करेक्शन विंडो 28 फरवरी रात 11:50 बजे बंद होगी। एनटीए उन कैंडिडेट्स को फॉर्म में करेक्शन का एक और मौका देगा जो सेशन 2 के लिए आवेदन कर चुके हैं। एनटीए ने फॉर्म भर चुके उम्मीदवारों को फिर से अपने एप्लीकेशन फॉर्म की समीक्षा करने का आग्रह किया है।
फॉर्म में क्या-क्या बदलाव कर सकते हैं कैंडिडेट्स?
करेक्शन विंडो ओपन होने के बाद उम्मीदवार फॉर्म में कोर्स (पेपर), क्वेश्चन पेपर का माध्यम, राज्य पात्रता कोड, परीक्षा शहर (उपलब्ध विकल्पों के अनुसार), शैक्षणिक योग्यता विवरण (कक्षा 10 और 12), जेंडर, श्रेणी, शुल्क भुगतान (यदि लागू हो)।
कब आयोजित होगी सेशन 2 की परीक्षा?
एनटीए की आधिकारिक अधिसूचना के मुताबिक, जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा 1 से 8 अप्रैल 2025 के बीच आयोजित होगी। करेक्शन विंडो बंद होने के बाद मार्च के आखिरी हफ्ते में एडमिट कार्ड जारी कर दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि एडमिट कार्ड परीक्षा से 3 दिन पहले जारी किए जाएंगे। प्रवेश पत्र ऑफिशियल वेबसाइट पर ही जारी होंगे।