JEE Main Hall Ticket 2025 out at official website jeemain.nta.nic.in: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। इस एग्जाम के लिए जिन कैंडिडेट्स ने रजिस्ट्रेशन कराया था वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना प्रवेश पत्र डाउनलोड कर सकते हैं। प्रवेश पत्र डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा।
4 अप्रैल तक की परीक्षा के लिए जारी हुए हैं एडमिट कार्ड
बता दें कि जेईई मेन सेशन 2 परीक्षा की शुरुआत 2 अप्रैल से हो रही है और यह परीक्षा 9 अप्रैल को समाप्त होगी। एनटीए ने अभी 2, 3 और 4 अप्रैल की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी किए हैं। इसके बाद 7,8 और 9 तारीख की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड बाद में जारी होंगे।
बिहार बोर्ड 10वीं मैट्रिक के रिजल्ट को लेकर बड़ी खबर, आज इतने बजे इस लिंक पर जारी होंगे नतीजे
कैसे डाउनलोड करें जेईई मेन एडमिट कार्ड?
जेईई मेन्स हॉल टिकट 2025 सत्र 2 डाउनलोड करने की चरण-दर-चरण प्रक्रिया इस प्रकार है –
जेईई मेन सेशन 2 एडमिट कार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।
वेबसाइट के होम पेज पर ही Latest News सेक्शन में Admit Card for JEE(Main) 2025 Session-2 is LIVE! लिंक पर क्लिक करें।
अब JEE(Main)-2025 Session-2 Admit Card लिंक पर क्लिक करें।
अब जो पेज खुलेगा वहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड के साथ-साथ कैप्चा कोड दर्ज सबमिट करें।
एडमिट कार्ड आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। इसे डाउनलोड कर लें और प्रिंट आउट निकाल लें।
इन तारीखों में आयोजित होगी परीक्षा
बता दें कि जेईई मेन 2025 सेशन 2 की परीक्षा 2 अप्रैल से शुरू होगी। जेईई मेन 2025 का पेपर 1 यानी बीटेक और बीई के पेपर 2, 3, 4, 7 और 8 अप्रैल को आयोजित होगा जबकि पेपर 2ए और 2बी (बीआर्क और बीप्लानिंग पेपर) 9 अप्रैल को आयोजित होगा। बता दें कि जेईई मेन सत्र 1 परीक्षा के लिए 12.58 लाख से अधिक उम्मीदवार उपस्थित हुए, जिसमें देश भर के 14 उम्मीदवारों ने 100 एनटीए स्कोर हासिल किया था।