जेईई मेन 2025 सेशन 1 की परीक्षा 30 जनवरी को आयोजित हुई। इस परीक्षा को नेशनल टेस्टिंग एजेंसी ने आयोजित कराया। एनटीए ने 4 फरवरी को इस एग्जाम की प्रोविजनल आंसर की जारी की जिस पर उम्मीदवार 6 फरवरी 2025 तक आपत्ति उठा सकते हैं। ऑब्जेक्शन विंडो बंद हो जाने के बाद उम्मीदवारों को रिजल्ट का इंतजार रहेगा। एनएटी स्टूडेंट्स की आपत्तियों की समीक्षा करेगा और फिर फाइनल आंसर की और रिजल्ट तैयार किया जाएगा।
JEE Mains Result 2025 Session 1 LIVE Updates: Check Here
कब जारी होगा रिजल्ट?
आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, NTA की ओर से 12 फरवरी 2025 तक जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का परिणाम जारी कर दिया जाएगा। एक बार ऑफिशियल वेबसाइट jeemains.nta.nic.in पर लिंक एक्टिव हो जाने के बाद कैंडिडेट अपने क्रेडेंशियल का इस्तेमाल करके रिजल्ट देख पाएंगे और उसे डाउनलोड भी कर पाएंगे।
रिजल्ट जारी होने के बाद कैसे करें चेक?
जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा का परिणाम जारी होने के बाद उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।
वेबसाइट के होम पेज पर ही JEE Mains 2025 session 1 Result का लिंक मिलेगा उस पर क्लिक करें।
अब आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुलेगा वहां अपने क्रेडेंशियल दर्ज करें और सबमिट करें।
सबमिट करने के बाद उम्मीदवार अपनी स्क्रीन पर रिजल्ट देख सकते हैं।
रिजल्ट को डाउनलोड कर लें और उसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।
कब हुई थी परीक्षा?
बता दें कि जेईई मेन्स पेपर 1 के लिए परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी, जबकि पेपर 2 30 जनवरी, 2025 को आयोजित की गई थी। अधिक जानकारी के लिए उम्मीदवारों को जेईई मेन्स 2025 की आधिकारिक वेबसाइट देखने की सलाह दी जाती है।