नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने आज संयुक्त प्रवेश परीक्षा 2025 (JEE Mains 2025) के बाकी बचे दिनों के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिया है। इस परीक्षा के लिए पंजीकरण कर चुके उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर यहां बताई गई स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करके डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए ने इंजीनियरिंग, प्रौद्योगिकी और वास्तुकला के पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए JEE परीक्षा का आयोजन 22 जनवरी को किया था।

JEE Main Admit Card 2025: एग्जाम शेड्यूल

जेईई मेन्स परीक्षा में दो पेपर होंगे। बैचलर ऑफ इंजीनियरिंग (बीई) और बैचलर ऑफ टेक्नोलॉजी (बीटेक) पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए पेपर 1 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी, 2025 को पहले सत्र के दौरान आयोजित किया जाएगा। पेपर 2, जिसमें बैचलर ऑफ आर्किटेक्चर (BArch) के लिए पेपर 2A और बैचलर ऑफ प्लानिंग (BA Planning) के लिए पेपर 2B शामिल है, 30 जनवरी, 2025 के लिए निर्धारित है।

JEE Main Admit Card 2025: परीक्षा केंद्र के लिए दिशा-निर्देश

एक वैध फोटो आईडी के अलावा, उम्मीदवारों को NTA वेबसाइट से डाउनलोड करने के बाद अपने एडमिट कार्ड की एक प्रिंटेड कॉपी परीक्षा केंद्र पर लानी होगी। इन दस्तावेजों के बिना, छात्रों को परीक्षा कक्ष में प्रवेश करने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

JEE Main Admit Card 2025: कैसे डाउनलोड करें जेईई मेन्स परीक्षा 2025 का एडमिट कार्ड

जेईई मेन्स 2025 का हॉल टिकट डाउनलोड करने के लिए नीचे दी गई, स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस को फॉलो करें।

Direct Link to Download JEE Main Admit Card 2025 Session 1

स्टेप 1. आधिकारिक वेबसाइट – jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

स्टेप 2. होम पेज पर दिए गए JEE Main 2025 सत्र टैब पर क्लिक करें

स्टेप 3.आवेदन संख्या और पासवर्ड जैसी अपनी जानकारी भरें

स्टेप 4. स्क्रीन पर प्रदर्शित एडमिट कार्ड टैब पर क्लिक करें और इसे डाउनलोड करें।

स्टेप 5. भविष्य के संदर्भ के लिए एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट लें।