जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन करने वाले उम्मीदवारों का एडमिट कार्ड का इंतजार खत्म हो गया है। एनटीए ने जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा के लिए प्रवेश पत्र जारी कर दिए हैं। रजिस्ट्रेशन करने वाले कैंडिडेट ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर एडमिट कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि यह परीक्षा 22 जनवरी से शुरू होगी जो कि 30 जनवरी 2025 तक चलेगी। यह परीक्षा देश-विदेश के 331 सेंटर्स पर आयोजित की जाएगी।
अभी इन तारीख की परीक्षा के लिए जारी हुए प्रवेश पत्र
बता दें कि एनटीए ने अपने ऑफिशियल नोटिस में कहा है, “22, 23 और 24 जनवरी 2025 की शिफ्ट के एडमिट कार्ड आधिकारिक वेबसाइट से डाउनलोड किए जा सकते हैं। एनटीए ने कहा, “जिन उम्मीदवारों की परीक्षा 28, 29 और 30 जनवरी 2025 को निर्धारित है, उनके एडमिट कार्ड नियत समय पर जारी किए जाएंगे।”
कब जारी होंगे प्रवेश पत्र?
बता दें कि जेईई परीक्षा देश के टॉप इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन के लिए आयोजित की जाती है और जो बच्चे उस परीक्षा को पास कर लेते हैं वह एडमिशन के लिए पात्र होते हैं। बता दें कि जेईई मेन के एडमिट कार्ड 20 जनवरी 2025 को जारी किए जाएंगे। उम्मीदवार प्रवेश पत्र जारी होने के बाद एनटीए की ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जारी किए जाएंगे।
बता दें कि इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया समाप्त हो चुकी है। 10 जनवरी को एनटीए ने सिटी स्लिप जारी की थी। अब एडमिट कार्ड जारी हो गया है। जो उम्मीदवार परीक्षा के लिए जाने वाले हैं वह प्रवेश पत्र को जरूर साथ लेकर जाएं।
कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड?
जेईई मेन परीक्षा 2025 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम का प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। एनटीए ने अभ्यर्थियों को फोटो करेक्शन का एक और मौका देते हुए इसी वेबसाइट पर लिंक एक्टिवेट किया है। उम्मीदवार एडमिट कार्ड में फोटो चेंज कर सकते हैं। प्रवेश पत्र परीक्षा वाले दिन तक वेबसाइट पर उपलब्ध रहेंगे।
जेईई मेन सेशन 2 की परीक्षा कब होगी?
बता दें कि जेईई मेन सेशन 2 में 2 पेपर होते हैं जिसमें बीई, बीटेक, 2ए (बीआर्क), 2 बी (बी.प्लानिंग) और पेपर 2ए एंड 2बी सब्जेक्ट शामिल है। जेईई मेन पेपर 1 की परीक्षा 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी 2025 को होगी। वहीं, जेईई मेन पेपर 2 की परीक्षा 30 जनवरी 2025 को होगी। इसके बाद यह परीक्षा अप्रैल 2025 में आयोजित की जाएगी।