JEE Main 2026 City Intimation Slip Out: जेईई मेन 2026 की सेशन 1 परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स के लिए एक बड़ा अपडेट है। दरअसल, नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी NTA ने इस परीक्षा की सिटी इंटीमेशन स्लिप जारी कर दी है जिसके जरिए उम्मीदवारों को अपनी एग्जाम सिटी के बारे में जानकारी मिल जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया है वह आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से उसे डाउनलोड कर सकते हैं। एनटीए अब जल्द ही एडमिट कार्ड भी जारी करेगा। प्रवेश पत्र भी इसी वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं।

21 जनवरी से शुरू होगी परीक्षा

NTA द्वारा जारी शेड्यूल के अनुसार, JEE Main 2026 जनवरी सत्र की परीक्षा 21 जनवरी से 29 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। इस दौरान यह परीक्षा 21, 22, 23, 24, 28 और 29 जनवरी को आयोजित होगी। अगले सेशन की परीक्षा 2 से 9 अप्रैल 2026 के बीच आयोजित होगी। JEE Main दो पेपर के लिए होता है – पेपर 1 (BE/ BTech) और पेपर 2 (BArch/ BPharm)। इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अब एडमिट कार्ड का इंतजार रहेगा। उम्मीदवारों को सेंटर की विस्तृत जानकारी एडमिट कार्ड में ही मिलेगी।

GATE 2026 Admit Card: कब जारी होगा गेट एडमिट? तारीख को लेकर घोषणा जल्द, IIT गुवाहाटी के चेयरमैन ने दिया बड़ा अपडेट

एडमिट कार्ड कब होगा जारी?

जेईई मेन 2026 सेशन 1 की परीक्षा में शामिल होने वाले कैंडिडेट्स को अब एडमिट कार्ड का बेसब्री से इंतजार है। यह इंतजार जल्द ही खत्म होगा। एनटीए की ओर से प्रवेश पत्र जारी किए जाने की तारीख को लेकर कोई आधिकारिक जानकारी तो नहीं है, लेकिन माना जा रहा है कि परीक्षा से 4-5 दिन पहले एडमिट कार्ड जारी कर दिया जाएगा। इस हिसाब से 15-16 जनवरी को एडमिट कार्ड जारी हो सकता है। एडमिट कार्ड पर परीक्षा केंद्र का पूरा नाम, पता, रिपोर्टिंग समय और शिफ्ट की जानकारी दी जाएगी।

जेईई मेन सिटी स्लिप डाउनलोड करने के लिए इन स्टेप्स को करें फॉलो

उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Candidate Activity सेक्शन में Advance City Intimation for JEE(Main)-2026 [Session-I] लिंक पर क्लिक करें।

अब जो पेज ओपन होगा वहां अपना एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड दर्ज कर Submit पर क्लिक करें।

सिटी स्लिप आपकी स्क्रीन पर आ जाएगी। इसे डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।