नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) संयुक्त प्रवेश परीक्षा मुख्य 2026 (JEE Main 2026) के लिए ऑनलाइन आवेदन विंडो अक्टूबर में खोलेगी। यह परीक्षा दो सत्रों जनवरी 2026 और अप्रैल 2026 में आयोजित की जाएगी, जिसकी आधिकारिक सूचना और अन्य लेटेस्ट अपडेट nta.ac.in और जेईई मेन पोर्टल jeemain.nta.nic.in पर उपलब्ध कराई जाएगी।
एनटीएन ने जारी की उम्मीदवारों के लिए सलाह
एनटीए ने 29 सितंबर को जारी एक अधिसूचना में, उम्मीदवारों से जेईई मेन 2026 आवेदन पत्र भरने से पहले यह सुनिश्चित करने का आग्रह किया है कि उनका आधार कार्ड, यूडीआईडी कार्ड (दिव्यांग व्यक्तियों के लिए) और श्रेणी प्रमाण पत्र (ईडब्ल्यूएस/एससी/एसटी/ओबीसी-एनसीएल) अपडेटेड और मान्य हैं। यह कदम प्रवेश प्रक्रिया के बाद के चरणों में विसंगतियों या अस्वीकृति से बचने के लिए है।
उम्मीदवारों को दी गई अपनी सलाह में एनटीए ने यह भी बताया गया है कि आधार कार्ड में उम्मीदवार का नाम, जन्म तिथि (कक्षा 10 के प्रमाण पत्र के अनुसार), फोटो, पता और पिता का नाम सहित सटीक विवरण होना चाहिए।
इसी प्रकार, दिव्यांग उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके प्रमाण पत्र वैध, अपडेटेड और आवश्यकतानुसार नवीनीकृत हों। आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को यह सुनिश्चित करना होगा कि उनके प्रमाण पत्र वर्तमान और आवश्यकताओं के अनुरूप हों।
आधिकारिक पोर्टल पर विजिट करें उम्मीदवार
जेईई मेन 2026 देने के इच्छुक उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे जेईई मेन 2026 से संबंधित अन्य अपडेट, विस्तृत निर्देशों और सूचनाओं के लिए नियमित रूप से आधिकारिक एनटीए वेबसाइट – nta.ac.in और जेईई मेन पोर्टल – jeemain.nta.nic.in देखते रहें।
2025 में कब हुई थी जेईई मेन परीक्षा ?
2025 में, जेईई मेन जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया गया था। जनवरी सत्र की परीक्षा 22 से 30 जनवरी तक और अप्रैल सत्र की परीक्षा 2 से 8 अप्रैल के बीच आयोजित की गई थी। पिछले साल, जेईई मेन के लिए पंजीकरण 2 जनवरी से शुरू हुआ था। शहर की सूचना पर्ची अगले दिन उपलब्ध कराई गई थी।