नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) ने JEE Main 2026 का शेड्यूल आधिकारिक रूप से जारी कर दिया है। इस परीक्षा को कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) मोड में दो सत्रों जनवरी और अप्रैल में आयोजित किया जाएगा। उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन पोर्टल अक्टूबर 2025 से सक्रिय होगा, हालांकि अभी सटीक तिथि की घोषणा नहीं हुई है।

पहले सत्र 1 (जनवरी 2026) की महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ: अक्टूबर 2025 से

परीक्षा तिथि: 21 से 30 जनवरी 2026

दूसरे सत्र 2 (अप्रैल 2026) की महत्वपूर्ण तिथियां

आवेदन प्रारंभ: जनवरी 2026 के अंतिम सप्ताह से

परीक्षा तिथि: 1 से 10 अप्रैल 2026

इन उम्मीदवारों का रखा जाएगा विशेष ध्यान

NTA ने कहा कि JEE Main 2026 में अधिक संख्या में उम्मीदवारों की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए परीक्षा केंद्रों की संख्या बढ़ाने की योजना बनाई जा रही है। साथ ही, PwD/PwBD उम्मीदवारों की आवश्यकताओं का विशेष ध्यान रखा जाएगा।

आधार के जरिए पूरी होगी ये प्रक्रिया

आवेदन प्रक्रिया के दौरान, उम्मीदवारों का नाम, जन्मतिथि, लिंग, फोटोग्राफ और पता UIDAI के माध्यम से आधार प्रमाणीकरण के जरिए लिया जाएगा। चूँकि माता-पिता या अभिभावक का नाम आधार में दर्ज नहीं होता, इसलिए यह जानकारी ऑनलाइन आवेदन फॉर्म में अलग से भरनी होगी। यदि आधार कार्ड और 10वीं के प्रमाणपत्र/मार्कशीट में नाम में असंगति हो, तो आवेदन के दौरान इसे सुधारने का विकल्प भी उपलब्ध होगा।

इस परीक्षा से जुड़ी ज्यादा जानकारी और आवेदन के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर विजिट कर सकते हैं।