जेईई मेन 2026 के लिए चल रही रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 27 नवंबर 2025 को समाप्त हो जाएगी। इसके बाद नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से करेक्शन विंडो ओपन की जाएगी। एनटीए ने इसकी तारीख की घोषणा कर दी है। दरअसल, जेईई मेन 2026 की करेक्शन विंडो 1 दिसंबर 2025 से ओपन होगी। इसके बाद उम्मीदवारों को 2 दिन एप्लीकेशन फॉर्म में करेक्शन करने के लिए मिलेंगे। जो भी उम्मीदवार फॉर्म में कुछ करेक्शन करना चाहते हैं वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर कर सकते हैं।
2 दिन मिलेंगे फॉर्म में करेक्शन करने के
एनटीए की ओर से जारी एक ऑफिशियल नोटिफिकेशन के मुताबिक, जेईई मेन 2026 की करेक्शन विंडो 01 दिसंबर से 02 दिसंबर 2025 तक रात 11:50 बजे तक खुली रहेगी। सभी रजिस्टर्ड कैंडिडेट्स को सलाह दी जाती है कि वे ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अपने एप्लीकेशन फॉर्म में कुछ सीमित बदलाव कर सकते हैं। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह फॉर्म में दी गई डिटेल्स को ध्यान से वेरिफाई करें। इसके बाद फॉर्म में करेक्शन की सुविधा नहीं दी जाएगी।
फॉर्म में करेक्शन का लगेगा शुल्क
एनटीए ने अपने नोटिफिकेशन में यह भी बताया है कि करेक्शन विंडो के दौरान फॉर्म में बदलाव करने के लिए आवेदन शुल्क भी लगेगा। वह शुल्क किसी भी हालत में वापस नहीं किया जाएगा। साथ ही एनटीए ने करेक्शन विंडो की डेट घोषित करके ये साफ कर दिया है कि अब एप्लीकेशन फॉर्म को फिल करने की अंतिम तिथि को भी आगे नहीं बढ़ाया जाएगा।
करेक्शन विंडो के तहत क्या-क्या कर सकते हैं बदलाव?
एप्लीकेशन फॉर्म में मोबाइल नंबर, ईमेल आईडी, स्थाई व परमानेंट पता, इमरजेंसी कॉन्टैक्ट डिटेल्स और फोटोग्राफ में कोई चेंज होगा।
उम्मीदवार के माता या फिर पिता में से किसी एक का ही नाम चेंज हो पाएगा। इसके अलावा कक्षा 10वीं, 12वीं और पात्रता का स्टेट कोड में बदलाव कर सकते हैं। जन्मतिथि, जेंडर, कैटेगिरी, डिसेबिलिटी में भी बदलाव किया जा सकता है।
