नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) जल्द ही जॉइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन (JEE) मेन 2026 एग्जाम का एडमिट कार्ड जारी करेगी। जनवरी सेशन के लिए आयोजित होने वाली इस परीक्षा के लिए जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया है वह एडमिट कार्ड जारी होने के बाद उसे आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in से डाउनलोड कर सकते हैं। एडमिट कार्ड से पहले एनटीए एग्जाम सिटी स्लिप जारी करेगी। सिटी स्लिप जनवरी के दूसरे सप्ताह में जारी की जा सकती है जबकि एडमिट कार्ड जनवरी के तीसरे सप्ताह में आ सकते हैं।

इस तारीख को आ सकता है एडमिट कार्ड

जेईई मेन जनवरी 2026 की यह परीक्षा 21 से 30 जनवरी के बीच आयोजित होगी। 21 तारीख की परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड 3-4 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। ऐसे में माना जा रहा है कि 18 जनवरी को प्रवेश पत्र जारी किए जा सकते हैं। वहीं सिटी स्लिप एग्जाम से 10 दिन पहले जारी होने की उम्मीद है। यह दोनों ही डॉक्युमेंट आप अपने लॉगिन क्रेडेंशियल (एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि) की सहायता से डाउनलोड कर सकते हैं। 2025 में जेईई मेन सेशन 1 की परीक्षा 22 जनवरी से शुरू हुई थी जिसके एडमिट कार्ड 18 जनवरी को जारी कर दिए गए थे। इस साल यह परीक्षा देश-विदेश में 331 एग्जाम सेंटर्स पर आयोजित हुई थी।

कब जारी होगा यूजीसी नेट एडमिट कार्ड? यहां चेक करें अपडेट और डाउनलोड करने का Direct Link

एडमिट कार्ड में मिलेगी यह जानकारी

जेईई मेन का एडमिट कार्ड परीक्षा सेंटर पर ले जाने वाले सबसे अहम दस्तावेजों में से एक है। एडमिट कार्ड में कैंडिडेट्स को अपना नाम, रोल नंबर, जन्मतिथि, परीक्षा की तारीख, शिफ्ट का समय, परीक्षा केंद्र का पता और अन्य जानकारी होगी। जेईई मेन 2026 सेशन 1 परीक्षा का आयोजन सीबीटी मोड में 13 भाषाओं में देश के विभिन्न एग्जाम सेंटर्स पर किया जाएगा।

कैसे डाउनलोड होगा एडमिट कार्ड?

जेईई मेन परीक्षा 2026 के लिए रजिस्टर्ड उम्मीदवार अपने रजिस्ट्रेशन नंबर और पासवर्ड के जरिए प्रवेश पत्र डाउनलोड कर पाएंगे। इसके लिए नीचे दिए गए स्टेप्स को फॉलो करें।

कैंडिडेट सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाएं।

वेबसाइट के होमपेज पर दाईं ओर नीचे उपलब्ध कैंडिडेट एक्टिविटी के तहत JEE Main 2025 एडमिट कार्ड डाउनलोड लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद लॉगिन क्रेडेंशियल के तौर पर एप्लिकेशन नंबर और पासवर्ड और कैप्चा कोड सबमिट करें।

ऐसा करने के साथ ही जेईई मेन 2025 एडमिट कार्ड स्क्रीन पर प्रदर्शित होगा।

अब जेईई मेन एडमिट कार्ड को डाउनलोड करें और इसका प्रिंट निकाल लें।