नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए ने संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) 2025 सेशन 1 के पेपर 2 का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस परीक्षा को देने वाले उम्मीदवार एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं। रिजल्ट देखने के लिए आपको अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड का इस्तेमाल करना होगा। इस रिजल्ट में BArch/BPlanning दोनों पेपर के प्राप्तांक शामिल होंगे।

कौन है टॉपर?

बता दें कि जेईई मेन 2025 सेशन 1 के पेपर 2 में BArch से महाराष्ट्र के पाटने नील संदेश ने टॉप किया जबकि बी प्लानिंग में सुनिधि सिंह ने टॉप किया। एनटीए स्कोर मल्टी-सेशन पेपर में सामान्यीकृत स्कोर होते हैं और एक सत्र में परीक्षा देने वाले सभी लोगों के सापेक्ष प्रदर्शन पर आधारित होते हैं।

पेपर 2A (B.Arch) में महिला टॉपर महाराष्ट्र की सिद्धि बम्बल हैं, जिन्होंने 99.99 प्रतिशत स्कोर किया है। पेपर 2B (B.Planning) में पुरुष टॉपर कर्नाटक के ध्रुव राहुल पाठक हैं, जिन्होंने 99.99 का स्कोर हासिल किया है।

UGC NET Result 2024 December: जारी हुआ यूजीसी नेट परीक्षा परिणाम, 5158 उम्मीदवारों ने क्वालिफाई किया JRF

कितने उम्मीदवार परीक्षा में हुए थे शामिल?

बता दें कि जेईई मेन सेशन 1 के पेपर 2 में BArch में कुल 63,481 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें जिसमें 30,755 महिला उम्मीदवार और 32,726 पुरुष उम्मीदवार शामिल हैं। पंजीकृत उम्मीदवारों में से 22,921 सामान्य श्रेणी के, 6,592 EWS, 7,779 SC, 3,555 ST और 22,634 OBC श्रेणी के थे। इसके अतिरिक्त, 215 उम्मीदवार PwBD श्रेणी के थे।

BPlanning में कितने उम्मीदवारों ने कराया था रजिस्ट्रेशन?

इस परीक्षा के लिए कुल 28,335 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया, जिसमें 12,343 महिला उम्मीदवार और 15,992 पुरुष उम्मीदवार शामिल थे। पंजीकृत उम्मीदवारों में से 9,569 सामान्य श्रेणी के, 3,069 EWS के, 3,918 SC के, 1,652 ST के और 10,127 OBC श्रेणी के थे। इसके अलावा, 131 उम्मीदवार PwBD श्रेणी के थे।