नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी कि एनटीए के द्वारा आयोजित होने वाली परीक्षा जेईई मेन 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस चल रहा है। सेशन 1 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया 28 अक्टूबर से हुई थी। अब आवेदन की अंतिम तारीख काफी करीब आ चुकी है। ऐसे में जिन उम्मीदवारों ने अब तक अप्लाई नहीं किया है वह 22 नवंबर रात 12 बजे से पहले इस आवेदन की प्रक्रिया को पूरा कर सकते हैं।
आगे नहीं बढ़ेगी रिजल्ट की डेट
बता दें कि जेईई मेन 2025 एग्जाम 22 जनवरी से 31 जनवरी 2025 के बीच निर्धारित हैं। ऐसे में अगर कोई कैंडिडेट यह उम्मीद लगाए बैठा है कि तारीख आगे बढेगी तो ऐसे में उन उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वह ऐसी उम्मीद को छोड़ दें, क्योंकि एनटीए ने साफ किया है कि रजिस्ट्रेशन प्रोसेस की लास्ट डेट आगे नहीं बढ़ाई जाएगी। जेईई परीक्षा 2025 का रिजल्ट 12 फरवरी 2025 तक जारी किया जाएगा।
कब खुलेगी करेक्शन विंडो?
जेईई मेन्स 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन प्रोसेस 22 नवंबर को समाप्त हो जाएगा। उसके बाद स्टूडेंट को फॉर्म में करेक्शन का मौका मिलेगा। एनटीए करेक्शन विंडो 26 और 27 नवंबर को ओपन करेगा। अगर आपसे भी फॉर्म में कोई गलती हो जाती है तो उम्मीदवार 27 नवंबर रात 11:50 बजे तक फॉर्म में करेक्शन कर सकेंगे। फॉर्म में किसी तरह के बदलाव के लिए कोई शुल्क नहीं लगेगा।
जेईई मेन के आवेदन क्यों अस्वीकार कर रहा है एनटीए?
नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए जेईई मेन की आवेदन प्रक्रिया के दौरान कुछ आवेदन फॉर्म को अस्वीकार भी कर रहा है और इसकी वजह है उम्मीदवारों का एप्लीकेशन फॉर्म में सामान्य गलतियां करने की वजह से। बता दें कि इस साल JEE Main 2025 के लिए नए नियम भी लागू किए गए हैं और संभावना है कि उन्हीं नियमों की जानकारी नहीं होने की वजह से उम्मीदवार फॉर्म में गलती कर रहे हैं जिसकी वजह से फॉर्म रिजेक्ट हो रहे हैं।