नेशनल टेस्टिंग एजेंसी यानी एनटीए 26 नवंबर 2024, मंगलवार से संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेईई) मेन 2025 सेशन 1 की करेक्शन विंडो ओपन करेगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन किया है वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.nic.in पर जाकर 27 नवंबर तक फॉर्म में करेक्शन कर सकते हैं। करेक्शन विंडो 26 और 27 नवंबर 2024 को ही ओपन रहेगी।
करेक्शन करने का होगा आखिरी मौका
बता दें कि जेईई मेन 2025 सेशन 1 के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 अक्टूबर 2024 को शुरू हुई थी और उम्मीदवारों के पास 22 नवंबर तक रजिस्ट्रेशन करने का मौका था। एनटीए ने इसकी तारीख को आगे बढ़ाने से इनकार कर दिया था। आवेदन प्रक्रिया के दौरान जिन उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन किया है वह अगर फॉर्म में कुछ बदलाव करना चाहते हैं तो अगले दो दिन ही उनके पास हैं। उसके बाद फॉर्म में किसी भी तरह के बदलाव की गुजाइंश नहीं होगी।
क्या-क्या बदलाव कर सकते हैं कैंडिडेट?
करेक्शन विंडो ओपन हो जाने के बाद उम्मीदवार फॉर्म में अपना नाम, माता का नाम, पिता का नाम जैसी जानकारियों को बदल सकते हैं। इसके अलावा अपना मोबाइल नंबर, ईमेल पता, स्थायी/वर्तमान पता, आपातकालीन संपर्क विवरण और फ़ोटो बदलने की अनुमति नहीं होगी। साथ ही शैक्षणिक जानकारी, पैन नंबर, जन्मितिथि, जेंडर, श्रेणी और उप श्रेणी जैसी कैटेगिरी को उम्मीदवार नहीं बदल पाएंगे।
कब होगी परीक्षा?
इसके अतिरिक्त उम्मीदवारों को पेपर, परीक्षा का माध्यम और परीक्षा शहरों की वरीयता बदलने की भी अनुमति होगी। बता दें कि जेईई मेन सेशन 1 परीक्षा 22 जनवरी से 31 जनवरी, 2025 के बीच आयोजित की जाएगी। परीक्षा दो शिफ्ट में आयोजित होगी। पहली शिफ्ट सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और दूसरी शिफ्ट में पेपर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक होगा।