JEE Main 2024 Result Declared: नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (एनटीए) ने रविवार को जेईई मेन 2024 के पेपर 2 के सेशन 2 का रिजल्ट जारी कर दिया। एनटीए ने बी. प्लानिंग और बी.आर्किटेक्चर का रिजल्ट जारी किया है। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाकर अपना परिणाम चेक कर सकते हैं।
12 अप्रैल को हुआ था पेपर
बता दें कि जेईई मेन पेपर 2 के लिए जनवरी और अप्रैल सेशन में कुल 99086 सामान्य उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था। इसमें से 71009 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे। जेईई मेन पेपर-2 का सेशन-2 एग्जाम 12 अप्रैल को हुआ था। जिन कैंडिडेट्स ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर अपने एप्लीकेशन नंबर और पासवर्ड की मदद से रिजल्ट देख सकते हैं।
कितने कैंडिडेट्स हुए थे उपस्थित?
जेईई मेन – 2024 परीक्षा के लिए बीआर्क (सत्र 2) में रजिस्टर्ड हुए कैंडिडेट्स में से 36707 ही पेपर के लिए उपस्थित हुए थे। वहीं जेईई मेन 2024 परीक्षा के लिए बीप्लानिंग (सत्र 2) में कुल 38105 उम्मीदवारों ने पंजीकरण कराया था, जिसमें से 16228 उम्मीदवार परीक्षा के लिए उपस्थित हुए थे।
ऐसे चेक करें परिणाम
- जेईई मेन पेपर-2 के सेशन-2 का रिजल्ट चेक करने के लिए सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nta.ac.in पर जाएं।
- होम पेज पर JEE Mains 2024 Session 2 Paper 2 Score Card लिंक पर क्लिक करें।
- जो नई विंडो खुलेगी वहां अपनी डिटेल यानी अप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि दर्ज करें।
- जानकारी सबमिट करते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट लेकर रख लें।