आईआईटी कानपुर ने जेईई एडवांस्ड 2025 परीक्षा पास करने वाले स्टूडेंट्स के लिए ने स्कोरकार्ड का लिंक आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर एक्टिव कर दिया है। जिन छात्रों ने परीक्षा पास की थी वह इस वेबसाइट पर जाकर अपने रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नम्बर की सहायता से स्कोरकार्ड डाउनलोड कर सकते हैं। बता दें कि जेईई एडवांस्ड रिजल्ट 2 जून को जारी हुआ था।

काउंसलिंग प्रक्रिया के बीच स्कोरकार्ड लिंक हुआ एक्टिव

आईआईटी कानपुर ने 17 जुलाई (गुरुवार) को आधिकारिक तौर पर स्कोरकार्ड का लिंक ऑफिशियल वेबसाइट पर एक्टिव कर दिया। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा पास की थी वह अपना रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नम्बर डालकर लॉग इन करें और स्कोरकार्ड को डाउनलोड करें। स्कोरकार्ड से एक दिन पहले ही IIT, NIT, IIIT व JFTI में दाखिले के लिए जोसा काउंसलिंग राउंड-6 का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट जारी किया गया था। उसे उम्मीदवार josaa.nic.in पर जाकर चेक कर सकते हैं।

कैसे डाउनलोड करें स्कोरकार्ड?

जेईई एडवांस्ड स्कोरकार्ड डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवार सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट jeeadv.ac.in पर विजिट करें।

वेबसाइट के होम पेज पर Important Announcements सेक्शन में सबसे ऊपर ही JEE (Advanced) 2025 Scorecard का लिंक नजर आएगा उस पर क्लिक करें।

अब उम्मीदवार नए पेज पर अपना जेईई एडवांस्ड रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्मतिथि और मोबाइल नंबर दर्ज कर Log in पर क्लिक करें।

अब आपकी स्क्रीन पर स्कोरकार्ड डाउनलोड करने का लिंक मिल जाएगा। उस पर क्लिक कर स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंट आउट जरूर निकाल लें।

360 नंबर का हुआ था जेईई एडवांस्ड पेपर

जेईई एडवांस्ड में अधिकतम कुल अंक 360 अंक होते हैं, जिसमें पेपर 1 और पेपर 2 में 180-180 अंक होते हैं। प्रत्येक विषय—गणित, भौतिकी और रसायन विज्ञान—के कुल 120 अंक होते हैं, जो दोनों पेपरों में बराबर-बराबर विभाजित होते हैं (प्रत्येक विषय के लिए 60 अंक)। रैंक के लिए विचार किए जाने हेतु, उम्मीदवारों को प्रत्येक विषय के साथ-साथ कुल मिलाकर कुल अंक भी प्राप्त करने होंगे।

अधिकतम कुल अंक: 360 (पेपर 1 में 180 + पेपर 2 में 180)

गणित: 120 (पेपर 1 में 60 + पेपर 2 में 60)

भौतिकी: 120 (पेपर 1 में 60 + पेपर 2 में 60)

रसायन विज्ञान: 120 (पेपर 1 में 60 + पेपर 2 में 60)।